मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ जताया रोष

रोजगार की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रहे बेरोजगार ईटीटी-टेट पास शिक्षकों ने मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 03:10 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 10:08 PM (IST)
मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ जताया रोष
मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ जताया रोष

जागरण संवाददाता, अबोहर : रोजगार की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रहे बेरोजगार ईटीटी-टेट पास शिक्षकों ने मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक कंबोज और वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप शर्मा व प्रांतीय प्रेस सचिव दीप बनारसी ने कहा कि पंजाब सरकार और ब्रिटिश शासन में कोई अंतर नहीं है। पंजाब सरकार ब्रिटिश सरकार की तरह अत्याचारी है। जब भी हमने शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से रोजगार की मांग की, हमें लाठियों के अलावा कुछ नहीं मिला। कैप्टन सरकार एक ओर तो स्वतंत्रता दिवस मना रही है, वहीं पंजाब सरकार विभिन्न विभागों में पदों को समाप्त करके रोजगार को खत्म करने का काम कर रही है। इस अवसर पर रविदर, गगन मक्कर, पृथ्वी वर्मा डांगरखेड़ा, वेद प्रकाश, रवि, पवन, प्रमिला, कृष्णा ने कहा कि आने वाले दिनों में पंजाब सरकार के खिलाफ गांव-गांव और शहर शहर स्तर पर पोस्टर लगाकर अभियान चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी