धान में नमी की मात्रा कम करने से किसानों में रोष

भारतीय किसान यूनियन कांदियां की बैठक मंगलवार को मार्केट कमेटी जलालाबाद में ब्लाक प्रधान शिांगार सिंह के नेतृत्व में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 03:42 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 05:51 PM (IST)
धान में नमी की मात्रा कम करने से किसानों में रोष
धान में नमी की मात्रा कम करने से किसानों में रोष

संवाद सूत्र, जलालाबाद : भारतीय किसान यूनियन कांदियां की बैठक मंगलवार को मार्केट कमेटी जलालाबाद में ब्लाक प्रधान शिांगार सिंह के नेतृत्व में हुई। बैठक में प्रांतीय उप प्रधान मनप्रीत सिंह व जिला उप प्रधान गुरविदर सिंह मन्नेवाला विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

इस मौके गुरविदर सिंह ने 27 सितंबर के भारत बंद के आह्वान को सफल बनाने के लिए लोगों का सहयोग मांगा। इस दौरान धान की सरकारी खरीद के लिए आढ़तियों के द्वारा (फर्द) जमाबंदी मांगने वाले और डीएपी खाद का सहकारी सभाओं का कोटा घटाने और निजी कंपनियां डीलरों का रेट ढाई गुणा बढ़ाने बारे मौजूदा कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए फैसलों की सख्त निदा की गई। उन्होंने उक्त फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए ऐलान किया गया कि कोई भी किसान (फर्द) जमाबंदी जमा न करवाए। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा धान की सरकारी खरीद की शर्तों में नमी की मात्रा 17 प्रतिशत से घटा कर 11 प्रतिशत और दागी दानों की मात्रा पांच प्रतिशत से कमी कर तीन प्रतिशत करने की सख्त निदा करते यह किसान विरोधी फैसले रद्द करने की मांग की गई। किसान नेताओं ने सभी दुकानदार, सब्जी वाले, दूधवाला, डेयरी यूनियन, मजदूर, मुलाजिम, किसान हितैषी जत्थेबंदियों से अपील की कि 27 सितंबर को पूरा बाजार पूर्ण तौर पर बंद रखा जाए और फिरोजपुर फाजिल्का रोड पर मंडी मार्केट कमेटी गेट के पास दिए जा रहे धरने में बढ़ चढ़कर भाग लिया जाए। इस मौके किसान नेता सुखचैन सिंह सहालकार, सतबीर सिंह, सतपाल सिंह इकाई प्रधान, पिप्पल सिंह, प्रकाश सिंह, त्रिलोक सिंह इकाई प्रधान, गुरचरन सिंह उप प्रधान घुबाया, रवेल सिंह सिद्धू, अमर सिंह, अमनदीप सिंह, चरनजीत सिंह, गुरमीत सिंह, महल सिंह, सुरिदर कुमार, अशोक कुमार दहूजा, बलविंदर सिंह, विरसा सिंह, अमर सिंह, गुरविंदर सिंह, गुरनाम सिंह घांगा, मनप्रीत सिंह व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी