11 किलोमीटर मैराथन में अमनदीप सिंह रहा अव्वल

जिले के गांव खुईखेड़ा में रविवार को 11 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किय गया जिसमें जिलेभर से 121 एथलीटों की दौड़ सुबह छह बजे शुरू हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 04:46 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:55 PM (IST)
11 किलोमीटर मैराथन में अमनदीप सिंह रहा अव्वल
11 किलोमीटर मैराथन में अमनदीप सिंह रहा अव्वल

संवाद सूत्र, खुईखेड़ा (फाजिल्का) : जिले के गांव खुईखेड़ा में रविवार को 11 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किय गया, जिसमें जिलेभर से 121 एथलीटों की दौड़ सुबह छह बजे शुरू हुई। दौड़ के दौरान कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया गया, जिसमें गांव खुईखेड़ा से हीरांवाली, कबूलशाह खुब्बन, रामकोट होकर वापिस खुईखेड़ा पहुंचे।

इस दौरान सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। इस दौरान मुख्यातिथि जगराम कुलरिया, शोपत राम मेघ व देवी लाल किरोड़ीवाल थे, जबकि कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण की अध्यक्षता प्रिसिपल गुरदीप करीर व मुख्याध्यापक सचिन परूथी ने की। इस मौके विनोद धामू ने कार्यक्रम में मंच सचालन किया। इस मौके मुख्य मेहमानों ने कहा कि आज युवाओं को खेलों से जोड़ने की जरूरत है, ताकि वह नशे जैसी बुरी कुरीतियों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से युवा ना केवल उत्साहित होते है, बल्कि आगे आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह खेलों से जुड़कर देश के उत्थान में सहयोग करें। इस दौरान निर्णायक की भूमिका राज कुमार, नरेंद्र सोनी, सुधीर धामू और राधे शाम ने निभाई। इस दौरान पंजाब पुलिस के जवान संजय स्वामी व रमन किरोड़ीवाल ने दौड़ में भाग लेकर सभी का उत्साह बढ़ाया। इस मौके 36 किलोमीटर की इस रेस में गांव सजराना के अमनदीप सिंह ने पहला, गांव साबुआना के संजय कुमार ने दूसरा, मनीष कुमार ने तीसरा, कुलदीप कुमार ने चौथा व अमन कुमार ने पांचवां स्थान हासिल किया। अंत में सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए विजेताओं को सम्मानित किया गया। आयोजन में अवतार सिंह, कृष्ण लाल थानेदार, राजिदर यादव, गुरमीत संधू, साहिब राम, मोहन लाल कुलारिया, पवनपाल, जयपाल किरोड़ीवाल, सोहन उत्तम, रितेश शर्मा, विनोद टाक, भुवेश कुलरिया, पवन झींझा, सरपंच करनैल सिंह, बूटा सिंह, छिदर सिंह, हीरा लाल सहारन, अनिल सहारन आदि ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी