अच्छा खिलाड़ी के साथ अच्छा इंसान बनाना भी जरूरी : डा. सहगल

स्टेडियम के इनडोर हॉल में आयोजित पहला श्री वरिदर कुमार ने अध्यक्षता की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 03:07 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 03:07 PM (IST)
अच्छा खिलाड़ी के साथ अच्छा इंसान बनाना भी जरूरी : डा. सहगल
अच्छा खिलाड़ी के साथ अच्छा इंसान बनाना भी जरूरी : डा. सहगल

संवाद सहयोगी, अबोहर : नेहरू : स्टेडियम के इनडोर हॉल में आयोजित पहला श्री वरिदर कुमार वैद मेमोरियल जिला स्तरीय बैडमिटन टूर्नामेंट करवाया गया। जिसका शुभारंभ संदीप रिणवा, व डा. राकेश सहगल द्वारा किया गया। पैरा बैडमिटन खिलाड़ी संजीव कुमार ने बताया कि वह अपने पिता जी की स्मृति में यह टूर्नामेंट करवा रहे है। पहले दिन के हुए मैच में अंडर 11 लड़को में हिम्मत ने गिरिवर को, अंडर 13 में अमितोज ने कुलप्रीत को, शिवेन ने हिम्मत को, अंडर 15 में युवराज ने सुचित को, अंडर 17 में ननिदर ने युवराज धायल को, अंडर 19 में रोहित ने अक्षय के अलावा लड़कियों के अंडर 13 में मानवी ने कीर्ति को, अंडर 15 में कोनिका ने लिया•ा को, ओपन में दीविशा ने लियाज को पराजित किया। इस मौके पर रिणवा ने बच्चों के खेल स्तर को देखते हुए कहा कि उनके समय में ऐसी कोचिग उपलब्ध नहीं होती थी और आज के खिलाड़ियों का लेवल बहुत अच्छा है। डा. सहगल ने बच्चों को अच्छा खिलाडी बनने के साथ साथ अच्छा इंसान बनने की भी प्ररेणा दी। जबकि संजीव ने अपना 2008 का एशियन खेलों का तजुर्बा सांझा करके बच्चों को कड़ी मेहनत के साथ अपना लक्ष्य तय की प्रेरणा दी।

chat bot
आपका साथी