अबोहर में शिअद ने जारी की 25 उम्मीदवारों की सूची

नगर निगम चुनावों को लेकर इस बार भाजपा से अलग होकर पहली बार अपने स्तर पर चुनाव मैदान में कूदने जा रहे शिअद ने अपने उम्मीदवारों को पहली सूची जारी कर दी है जिसमें आधे यानि 25 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इस बार शिअद शहर के 50 वार्डो पर चुनाव लड़ेगा जबकि इससे पहले शिअद का भाजपा से गठबंधन होने के कारण शिअद मात्र 5 सीटों पर ही चुनाव लड़ता आ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 03:51 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 10:29 PM (IST)
अबोहर में शिअद ने जारी की 25 उम्मीदवारों की सूची
अबोहर में शिअद ने जारी की 25 उम्मीदवारों की सूची

संवाद सहयोगी, अबोहर : नगर निगम चुनावों को लेकर इस बार भाजपा से अलग होकर पहली बार अपने स्तर पर चुनाव मैदान में कूदने जा रहे शिअद ने अपने उम्मीदवारों को पहली सूची जारी कर दी है जिसमें आधे यानि 25 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इस बार शिअद शहर के 50 वार्डो पर चुनाव लड़ेगा, जबकि इससे पहले शिअद का भाजपा से गठबंधन होने के कारण शिअद मात्र 5 सीटों पर ही चुनाव लड़ता आ रहा है। शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल के दिशा निर्देशों और पूर्व मंत्री जनमेजा सिंह सेखों की सहमति से मुक्तसर के विधायक और पार्टी के आब्जर्वर कंवरजीत सिंह रोजी बरकंदी ने मंगलवार देर शाम अबोहर में यह सूचि जारी की। बरकंदी ने बताया कि उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी। इस मौके पर शहरी सर्कल प्रधान सुरेश सतीजा, जिला यूथ प्रधान हरविद्र सिंह हैरी, जिला जनरल सकतर हरचरण सिंह पप्पू, दक्षिण सर्कल प्रधान अजीत सिंह रिकू, गुरिद्र सिंह जाखड़, हरपाल सिंह संधू व रोहित झांब मौजूद थे।

-वार्ड नं. 1 से राम लाल पुत्र पूर्ण चंद,

-वार्ड नं. 3 से पूर्व पार्षद गुरमीत कौर पत्नी बलवंत सिंह

-वार्ड नं. 4 से सुरजीत सिंह जीत पुत्र दयाल सिंह

-वार्ड नं. 5 से परमिद्र कौर पत्नी रणजीत सिंह

-वार्ड नं. 6 से सुधीर राजपूत

-वार्ड नं. 7 से भगवानदास पुत्र सुखराम

-वार्ड नं. 13 से परमजीत कौर पत्नी अजीत सिंह रिकू प्रधान दक्षिण मंडल

-वार्ड नं. 16 से कुलदीप कुमार पुत्र परशुराम

-वार्ड नं.17 से सिमरन पत्नी जसबीर वर्मा

-वार्ड नं.18 से रमेश कुमार पवन पुत्र लक्ष्मी नारायण

-वार्ड नं.19 से कुलविद्र कौर पत्नी राजिद्र सिंह डोगर

-वार्ड नं. 21 से नाशपाती पत्नी सीताराम

-वार्ड नं.22 से अशोक कुमार खरेरा पुत्र भगवानदास

-वार्ड नं. 23 से पूर्व पार्षद अंजली छाबड़ा पत्नी विजय छाबड़ा

-वार्ड नं. 26 से बलदेव मक्कड़ पुत्र बालकृष्ण मक्कड़

-वार्ड नं. 29 से मधु पत्नी कैप्टन सिंह

-वार्ड नं. 31 से नवनीत कौर पत्नी हरविद्र सिंह हैरी जिला प्रधान यूथ अकाली दल

-वार्ड नं. 39 से पूर्व पार्षद मंजूबाला पत्नी रकेश कक्कड़

-वार्ड नं. 40 से गुरनेक सिंह पुत्र हरबंश सिंह

-वार्ड नं. 44 से रतीराम पुत्र बुधराम

-वार्ड नं. 46 से राजकुमार कंबोज पुत्र नानक चंद

-वार्ड नं. 47 से कृष्णा देवी पत्नी शाम सुंदर

-वार्ड नं. 48 से सुनील कुमार पुत्र नेतराम

-वार्ड नं. 49 से संतोष रानी पत्नी सहीराम

-वार्ड नं. 50 से सुशील मोरिया पुत्र गोपीराम को उम्मीदवार बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी