132 दिन बाद सोमवार से स्कूलों में लगेंगी सभी क्लासें

कोरोना महामारी की दूसरी लहर का खतरा कम होने के साथ-साथ पंजाब सरकार लगातार कोरोना के चलते बंद पड़े संस्थानों को फिर से शुरू करने के फैसले ले रही है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 10:11 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 10:11 PM (IST)
132 दिन बाद सोमवार से स्कूलों में लगेंगी सभी क्लासें
132 दिन बाद सोमवार से स्कूलों में लगेंगी सभी क्लासें

मोहित गिल्होत्रा, फाजिल्का : कोरोना महामारी की दूसरी लहर का खतरा कम होने के साथ-साथ पंजाब सरकार लगातार कोरोना के चलते बंद पड़े संस्थानों को फिर से शुरू करने के फैसले ले रही है, जिसके तहत कुछ दिन पहले दसवीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोलने की आज्ञा दी गई थी, लेकिन अब सोमवार से सभी स्कूल सभी कक्षाओं के साथ खोलने के आदेश पंजाब सरकार ने जारी कर दिए हैं, जिसको लेकर सभी स्कूलों ने शनिवार को आदेश आते ही तैयारियां शुरू कर दी, जबकि कुछ स्कूलों में रविवार को कक्षाओं की सफाई के साथ साथ कक्षाओं को सैनिटाइज किया गया।

कोरोना महामारी की पहली लहर का कहर कम होने पर सरकार ने इसी साल सभी स्कूलों को खुलने की ईजाजत दी थी, जिसके के तहत करीब तीन माह तक स्कूल खुले। लेकिन 21 जुलाई को लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते एक बार फिर से स्कूल बंद कर दिए गए, जिन्हें अब करीब 132 दिनों बाद शुरू किया जा रहा है। इसको लेकर जहां स्कूल प्रबंधकों द्वारा सफाई करवाकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों को दो अगस्त को स्कूलों मे आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही यह भी अपील की जा रही है कि बच्चे स्कूल में आते समय मास्क जरूर पहनें और अपने साथ पानी की बोतल व खाना लेकर आएं। कक्षाओं को करवाया सैनिटाइज : शर्मा

न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल के प्रिसिपल दयानंद शर्मा ने बताया कि बच्चों के स्वागत को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। वैसे तो स्कूल की ओर से बच्चों को आनलाइन शिक्षा भी दी जा रही है। लेकिन बच्चों को स्कूल में आने पर क्लासरूम जैसा माहौल मिलेगा। उन्होंने कहा कि कक्षाओं को पूरी तरह से सैनिटाइज करवा दिया गया है। साथ ही कक्षा के बैंचों को भी इस तरह से लगाया गया है, जिसे सामाजिक दूरी के नियम की पालन की जा सके। बच्चों को कर रहे जागरूक : विजय कुमार

गांव चुवाड़ियांवाली के सरकारी स्कूल के अध्यापक विजय कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेशों अनुसार तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। साथ ही बच्चों को पढ़ाने को लेकर बनाए गए ग्रुपों में हिदायतों को लेकर और बच्चों को स्कूल आने को लेकर जागरूक किया जा रहा है।

--- डीसी ने भी किए आदेश जारी

जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द पाल सिंह संधू ने 10 अगस्त तक कोविड संबंधी विभिन्न आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल 2 अगस्त 2021 से लगेंगे। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में कोविड-19 नियमों की पालना सख्ती से की जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल खोलने संबंधी शिक्षा विभाग द्वारा हिदायतें पहले ही लागू की जा चुकी हैं। इसके अलावा सभी विभागों और लोगों से अपील की गई है कि वह सभी जरूरी सावधानियां जैसे कि सामाजिक दूरी, मास्क पहनना आदि का सख्ती के साथ पालन करें।

chat bot
आपका साथी