सब्जी व फलों के वसूले अधिक दाम तो होगी कार्रवाई

कोरोना महामारी की बात कहकर सब्जी व फल महंगे बेचने को लेकर आ रही शिकायतों पर अब मार्केट कमेटी की ओर से लगातार दूसरे दिन सचिव शमशेर सिंह ने बस स्टैंड के आसपास लगी फलों व सब्जियों की रेहड़ियों पर रेटों की जांच की और रेहड़ी चालकों को निर्देश दिए गए वह निर्धारित रेटों पर ही फलों व सब्जियों को बेचे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 10:43 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 10:43 PM (IST)
सब्जी व फलों के वसूले अधिक दाम तो होगी कार्रवाई
सब्जी व फलों के वसूले अधिक दाम तो होगी कार्रवाई

संवाद सूत्र, फाजिल्का :

कोरोना महामारी की बात कहकर सब्जी व फल महंगे बेचने को लेकर आ रही शिकायतों पर अब मार्केट कमेटी की ओर से लगातार दूसरे दिन सचिव शमशेर सिंह ने बस स्टैंड के आसपास लगी फलों व सब्जियों की रेहड़ियों पर रेटों की जांच की और रेहड़ी चालकों को निर्देश दिए गए वह निर्धारित रेटों पर ही फलों व सब्जियों को बेचे। साथ ही रेहड़ियों पर रोजाना के रेट भी चस्पाए जाएं।

मार्केट कमेटी सचिव शमशेर सिंह ने कहा कि लगातार शिकायतें मिल रही थी कि कुछ रेहड़ी चालक कोरोना काल में सब्जियां व फ्रूट महंगे होने की बात कहकर लोगों से अधिक पैसे वसूल रहे थे, जिसके बाद एसडीएम केशव गोयल के दिशानिर्देश अनुसार मार्केट कमेटी के द्वारा सब्जियां व फ्रूट के रेट निर्धारित कर दिए गए। लेकिन अभी भी कुछ रेहड़ी चालक महंगे दामों पर सब्जियां बेच रहे थे, जिसके चलते सोमवार से चेकिग अभियान की शुरूआत की गई थी व मंगलवार को बस स्टैंड के आसपास यह अभियान चलाया गया। इस दौरान सब्जी व फ्रूट की रेहड़ी लगाने वालों को दस्ताने व मास्क पहनने की हिदायत की गई। साथ ही निर्धारित रेटों अनुसार ही सामान बेचने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि अगर कोई रेहड़ी विक्रेता अधिक पैसे वसूलता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उक्त चेकिग अभियान आगे भी जारी रहेगा। सब्जियों के रेटों की सूची सब्जी: थोक रेट प्रति किलो प्रचून रेट प्रति किलो आलू 08-10 15 से 20 प्याज 13-18 20 से 25 टमाटर 08-10 12 से 16 कद्दू 08-14 20 से 25 शिमला मिर्च 10-15 15 से 25 हरी मिर्च 10-15 25 से 30 भिडी 20-25 35 से 40 करेला 10-15 25 से 30 बैंगन 10-15 18 से 20 टिडा 20-25 30 से 40 गोभी 15-20 25 से 30 मटर 50-65 75 से 80 लहसून 30-50 70 से 85 अर्दक 45-50 60 से 80 तोरी 35-40 50 से 55 खीरा 06-08 10 से 15 खीरा चाइनीज 15-20 25 से 30 अरबी 25-30 40 से 45 पेठा 05-08 12 से 15 आम 45-60 55 से 75 केला 22-26 30 से 35 मतीरा 15-22 25 से 30 खरबूजा 15-30 25 से 35 सेब 150-210 175 से 230 आडू 40-45 50 से 65 आलूबुखारा 25-60 40 से 80 कीवी 45 से 55 पर पीस 60 से 70 पर पीस नारियल पानी 60 रूपये पर पीस 70 पर पीस अंगूर 80-100 130 से 150

chat bot
आपका साथी