एकमे पब्लिक स्कूल के छात्रों को मिले बेहतर अंक

गांव चक्क सैदोके में स्थित एकमे पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के होनहार विद्यार्थियों ने सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:17 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:17 PM (IST)
एकमे पब्लिक स्कूल के छात्रों को मिले बेहतर अंक
एकमे पब्लिक स्कूल के छात्रों को मिले बेहतर अंक

संवाद सूत्र, जलालाबाद : गांव चक्क सैदोके में स्थित एकमे पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के होनहार विद्यार्थियों ने सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया है। साइंस ग्रुप में छात्रा ऐशना मिड्डा ने 95.4 फीसद, सुमेधा ने 94.6 फीसद, जसप्रीत सिंह ने 91.8 फीसद, संदली ने 91.4 फीसद, सिमरन मैनी ने 91 फीसद, जयदीप ने 89.2 फीसद, हरमनप्रीत कौर ने 89 फीसद, आयुष पोपली ने 89 फीसद व श्रुति शर्मा ने 88.4 फीसद अंक हासिल किए हैं, जबकि कामर्स ग्रुप में ज्योति ने 95.4 फीसद, हरमनप्रीत कौर ने 92 फीसद, नवनीत कौर ने 85.8 फीसद अंक हासिल किए हैं। जबकि आ‌र्ट्स ग्रुप में कुलवीर कौर ने 95.4 फीसद, गुरप्रीत सिंह ने 93.2 फीसद, अमनदीप कौर ने 92.6 फीसद, शरणजीत कौर ने 90.2 फीसद, सहजप्रीत कौर ने 88.2 फीसद, विकास कुमार ने 86.4 फीसद, रमनदीप सिंह ने 83.6 फीसद, हरजिद्र सिंह ने 82.2 फीसद अंक हासिल किए हैं। इस मौके स्कूल प्रिसिपल अरूण मिड्डा ने अव्वल रहने वाले छात्रों व उनके अभिभावकों को बधाई दी व बच्चों के अच्छे भविष्य की कामना की।

अध्यापकों को दी नेस की ट्रेनिंग संवाद सहयोगी, फिरोजपुर: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से ब्लाक प्राइमरी अफसर रणजीत सिंह की अध्यक्षता में नेश्नल अचीवमैंट सर्वे (नेस) संबंधी ब्लाक फिरोजपुर-3 के समूह अध्यापकों के लिए दो दिवसीय ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लाक फिरोजपुर-3 के ब्लाक मीडिया को-आर्डीनेटरक गुरबचन लाल ने नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधी अध्यापकों जानकारी दी। इसके अलावा सेमिनार में बीएमटी सुख निधान, बीएमटी राम कुमार ने सेमिनार में शामिल 39 अध्यापकों को सर्वे संबंधी जानकारियां दी। इस मौके पर इंचार्ज नवदीप कुमार व ट्रेनिग प्राप्त करने वाले समूह अध्यापक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी