सात करोड़ रुपये की ठगी के मामले में फरार महिला काबू

नगर थाना पुलिस ने ठगी के सात साल पुराने मामले में नामजद एक महिला को काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:06 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:06 PM (IST)
सात करोड़ रुपये की ठगी के मामले में फरार महिला काबू
सात करोड़ रुपये की ठगी के मामले में फरार महिला काबू

संस, अबोहर : नगर थाना पुलिस ने ठगी के सात साल पुराने मामले में नामजद एक महिला को काबू किया है। नगर थाना पुलिस ने तहसीलदार जसपाल सिंह बराड़ के बयान के आधार पर 29 दिसंबर 2014 को सात करोड़ की जगह की रजिस्ट्री अपने नाम करवाने के मामले में सुरिद्र कौर उर्फ रत्नो व अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में बाकी आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि सुरिद्र कौर उर्फ रत्नो फरार चल रही थी, जिसे अब काबू किया गया है।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह, एएसआइ सतपाल ने पुलिस पार्टी के साथ सुरिद्र कौर उर्फ रत्नो पत्नी जगतार सिंह निवासी रायकोट फरीदाबाद हालाबाद वासी पक्का सीडफार्म को काबू किया है। आरोपितों पर आरोप था कि जायदाद जाली आदमी खड़ा करके रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली है, जिसके बाद तहसीलदार के बयान पर मामला दर्ज किया गया था, जिसमें यह महिला भी नामजद थी लेकिन पुलिस की पकड से बाहर थी जिसे पुलिस ने काबू किया है। थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि महिला को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, जिसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी। लाहन व शराब सहित एक काबू, दो फरार संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : थाना मक्खू एवं थाना ममदोट की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 20 लीटर लाहन एवं 24 बोतलें अवैध शराब बरामद की है, जबकि दो आरोपित फरार हो गए। थाना मक्खू के एएसआइ गुरदीप सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान छापेमारी कर 20 लीटर लाहन बरामद की, जबकि आरोपित हीरा सिंह वासी बस्ती बलवंत सिंह वाली दाखली बुह गुजरां मौके से पुलिस को देखकर फरार हो गया। वहीं थाना ममदोट के हवलदार नवजोत सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ छापेमारी कर15 बोतल अवैध शराब बरामद की है, जबकि आरोपित लाल वासी गांव महल सिंह वाला मौके से फरार हो गया। एसआइ हरबंस सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान छापामारी कर गांव पीरखां शेख निवासी अंग्रेज सिंह को गिरफ्तार करके उसके पास से 9 बोतल अवैध शराब बरामद की है।

chat bot
आपका साथी