अबोहर वेलनेस सोसायटी ने शुरू की जल सेवा

भयंकर गर्मी में लोगों को राहत प्रदान करने के लिए अबोहर वेलनेस सोसायटी ने जल सेवा शुरू की है। सोसायटी के प्रधान डा. विशाल तनेजा ने बताया कि ये सेवा इस महीने व अगले महीने भी की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 10:01 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 10:01 PM (IST)
अबोहर वेलनेस सोसायटी ने शुरू की जल सेवा
अबोहर वेलनेस सोसायटी ने शुरू की जल सेवा

संस, अबोहर : भयंकर गर्मी में लोगों को राहत प्रदान करने के लिए अबोहर वेलनेस सोसायटी ने जल सेवा शुरू की है। सोसायटी के प्रधान डा. विशाल तनेजा ने बताया कि ये सेवा इस महीने व अगले महीने भी की जाएगी। बाजार नंबर नौ घंटाघर के बिल्कुल सामने टोनी की दुकान के बाहर रोजाना शीतल व ठंडे जल के वाटर कूलर रखवाए जाएंगें। इस प्रोजेक्ट के इंचार्ज टोनी कुमार व विक्की तायल है। इस मौके पर शक्ति सोनी, टोनी कुमार, विक्की तायल, संदीप अग्रवाल, अरविद सोनी व बाबू राम मौजूद थे।

ट्रस्ट ने भेंट की अंतिम यात्रा वैन संस, अबोहर : सरबत दा भला चेरीटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रधान जस्सा सिंह संधू की ओर से शुक्रवार को एक अंतिम यात्रा वैन ट्रस्ट की फाजिल्का इकाई को सौंपी गई है। अंतिम यात्रा वैन का लोकार्पण 13 जून को सुबह नौ बजे सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल लडकों में अरदास करके किया जाएगा। इस मौके पर कुलजीत तिन्ना, जतिदरपाल सिंह रोमी, सर्बजीत सिंह, महेंद्र सरस्वा, जोगा सिंह, कुलवंत राय कंती, गुरविदर विपन, सुखदेव सिंह, अमित चराया व शरणप्रीत मौजूद थे। जरूरतमंदों के भरे पेंशन के फार्म

संवाद सूत्र , गुरुहरसहाय (फिरोजपुर): बस्ती केसर सिंह वाली में शुक्रवार को पेंशन कैंप लगाया गया। सीडीपीओ रुचिका नंदा ने बताया कि सीडीपीओ कार्यालय गुरुहरसहाय की ओर से लगाए गए कैंप में कैबिनेट मंत्री राणा सोढ़ी के कार्यालय इंचार्ज मनिदर सिंह मिटू बराड़ विशेष तौर पहुंचे। कैंप में जरूरतमंदों के बुढ़ापा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन व अन्य के 125 के करीब पेंशन फार्म भरे गए। इस मौके सुपरवाईजर अमनदीप कौर, मास्टर केवल तेजी, निर्मल कौर, बलजिदर कौर, कुलबीर डोगरा पटवारी, हरभजन सिंह, सरपंच फलक सिंह, बलविदर सदस्य, पियारा सिंह, बगीचा सिंह, बलवीर कौर सरपंच बागुवाला, नछतर सिंह, महिदर सरपंच गोबिदगढ़, विजय झावला, रुपा सरपंच निजर व अन्य हाजिर थे ।

chat bot
आपका साथी