पंजाब ग्रामीण बैंक का स्थापना दिवस मनाया

अबोहर : पंजाब ग्रामीण बैंक के जिला को-ऑर्डिनेशन अधिकारी आरके शुक्ला के नेतृत्व में बैंक के 14वें स्थापना दिवस मनाया गया। शहर के एक होटल में शुक्ला ने ग्रामीण बैंकों की कार्यप्रणाली व भरोसेमंद सेवाओं के बारे में जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 11:46 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 11:46 PM (IST)
पंजाब ग्रामीण बैंक का स्थापना दिवस मनाया
पंजाब ग्रामीण बैंक का स्थापना दिवस मनाया

जागरण संवाददाता, अबोहर : पंजाब ग्रामीण बैंक के जिला को-ऑर्डिनेशन अधिकारी आरके शुक्ला के नेतृत्व में बैंक के 14वें स्थापना दिवस मनाया गया। शहर के एक होटल में शुक्ला ने ग्रामीण बैंकों की कार्यप्रणाली व भरोसेमंद सेवाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी कमर्शियल बैंकों से अधिक सेवाएं देने के बावजूद पंजाब ग्रामीण बैंक द्वारा अपने ग्राहकों से नाममात्र शुल्क वसूला जाता है। पूरे देश में ग्रामीण बैंकों की 16 हजार से अधिक शाखाएं अपनी सेवाएं दे रही हैं। प्रदेश भर में पंजाब ग्रामीण बैंक की लगभग 300 शाखाएं काम कर रही हैं। डॉ. आरके अरोड़ा ने पंजाब ग्रामीण बैंक की सेवाओं एवं उसके अधिकारियों के बेहतर रवैये की सराहना की। पूर्व जिला भाजपा प्रधान सीताराम शर्मा ने कहा कि वह स्वयं पिछले काफी समय से पंजाब ग्रामीण बैंक की सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। अबोहर शाखा के प्रबंधक बनवारी गर्ग ने अतिथियों, किसानों व अन्य ग्राहकों का आभार व्यक्त किया। पीएनबी के चीफ मैनेजर बीके कनौजिया व रिटायर्ड चीफ मैनेजर बीएन धींगड़ा, होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के सचिव विक्रान्त मदान, डॉ. एसएल फुटेला, रिटायर्ड स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ. राकेश अरोड़ा, शबीर अरोड़ा, नवनीत गर्ग, सुनीत कालड़ा, रवि गुप्ता, सुनील श्योराण, अजायब ¨सह पट्टीसदीक, गुरप्रीत ¨सह, गांव बुर्जमुहार शाखा के प्रबंधक राजेश बगई, गांव किल्लियांवाली शाखा के प्रबन्धक वरूण गांधी, वित्तीय साक्षरता सलाहकार सुभाष डोडा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी