फाजिल्का में 84 फीसद गेहूं की खरीद, नहीं हो रही लिफ्टिंग

फाजिल्का की अनाज मंडियों में गेहूं की आमद के साथ-साथ खरीद प्रक्रिया ने भी पूरा जोर पकड़ लिया है और 84 फीसद गेहूं की खरीद हो चुकी है। हालांकि लिफ्टिंग की रफ्तार धीमी होने से मंडी में गेहूं के अंबार लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:07 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:07 PM (IST)
फाजिल्का में 84 फीसद गेहूं की खरीद, नहीं हो रही लिफ्टिंग
फाजिल्का में 84 फीसद गेहूं की खरीद, नहीं हो रही लिफ्टिंग

मोहित गिल्होत्रा, फाजिल्का :फाजिल्का की अनाज मंडियों में गेहूं की आमद के साथ-साथ खरीद प्रक्रिया ने भी पूरा जोर पकड़ लिया है और 84 फीसद गेहूं की खरीद हो चुकी है। हालांकि लिफ्टिंग की रफ्तार धीमी होने से मंडी में गेहूं के अंबार लगे हैं।

जिले की मंडियों में अब तक 63113 एमटी गेहूं की आमद हो चुकी है, जिसमें से 15728 एमटी गेहूं शनिवार को मंडियों में पहुंची है, जबकि 3110 एमटी गेहूं की खरीद की जा चुकी है। जिसमें से 19686 एमटी गेहूं की खरीद शनिवार को कर ली गई है। शुक्रवार को 670 और शनिवार को 2910 एमटी गेहूं की लिफ्टिग हुई है। यानि अभी मंडियों से 3580 एमटी गेहूं की लिफ्टिग हुई है और 49530 एमटी गेहूं की लिफ्टिग होना अभी बाकी है। डीसी ने दिए लिफ्टिग तेज करने के आदेश

डिप्टी कमिश्नर अरविद पाल सिंह संधू ने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई हैं कि खरीद प्रक्रिया में किसानों को किसी किस्म की दिक्कत न आने दी जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि मंडियों में गेहूं की आमद बाद में साथ के साथ फसल की खरीद की जाए और लिफ्टिग भी जल्द से जल्द करवाई जाए। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि बीते दिन अलग-अलग खरीद एजेंसियों द्वारा 19618 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। इसके साथ जिले में अब तक 61405 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। जिला फूड सप्लाई कंट्रोलर गुरप्रीत सिंह कंग ने बताया कि जिले की मंडियों में 88900 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई है जिसमें से 61405 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद में से पनग्रेन खरीद एजेंसी द्वारा अब तक 12740 मीट्रिक टन, मार्कफैड द्वारा 20017 मीट्रिक टन, पनसप द्वारा 18260, पंजाब स्टेट वेयर हाउस द्वारा 7503 मीट्रिक टन और एफ.सी.आई. द्वारा 2885 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी