पीएसटीएसई की परीक्षा में फाज्लिका के 80 विद्यार्थी सफल

शिक्षा विभाग द्वारा ली गई पीएसटीएसई की परीक्षा में फाजिल्का जिले के 80 विद्यार्थी सफल हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:09 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:09 PM (IST)
पीएसटीएसई की परीक्षा में फाज्लिका के 80 विद्यार्थी सफल
पीएसटीएसई की परीक्षा में फाज्लिका के 80 विद्यार्थी सफल

संवाद सूत्र, फाजिल्का : शिक्षा विभाग द्वारा ली गई पीएसटीएसई की परीक्षा में फाजिल्का जिले के 80 विद्यार्थी सफल हुए हैं। डीईओ सेकेंडरी डा. त्रिलोचन सिंह सिद्धू ने बताया कि राज्य शिक्षा खोज और प्रशिक्षण परिषद पंजाब की ओर से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए समूह जिलों में पंजाब राज्य निपुणता खोज परीक्षा-2020 की परीक्षा तीन जनवरी को तहसील स्तर पर करवाई गई थी। विभाग द्वारा इस परीक्षा के नतीजे का ऐलान कर दिया गया है।

इस परीक्षा को पास करने वाले जिले के 80 योग्य विद्यार्थी विभाग द्वारा वजीफा प्राप्त करने के हकदार हो गए हैं। विभाग द्वारा इस संबंधी सफल हुए विद्यार्थियों की कैटागरी वाइज सूची जारी कर दी गई है, जिसको विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं। इंचार्ज डीएम गौतम गौड़ ने कहा कि इन सफल हुए विद्यार्थियों को विभाग द्वारा 200 रुपये महीना वजीफा दिया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा 3 जनवरी 2021 को ली गई 180 अंकों की इस परीक्षा में मानसिक योग्यता टेस्ट (मैट) के 90 अंक और स्कोलास्टिक एपटीच्यूड टेस्ट (सैट) के 90 अंक रखे गए थे। इसमें भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, सामाजिक शिक्षा, गणित और मानसिक योग्यता के साथ संबंधित अलग-अलग प्रश्न पूछे गए थे। इस मौके डीईओ एलीमेंट्री डा. सुखवीर सिंह बल, डिप्टी डीईओ सेकेंडरी ब्रिज मोहन सिंह बेदी, डिप्टी डीईओ एलीमेंट्रीअंजू सेठी ने सफल हुए विद्यार्थियों, माता-पिता, स्कूल मुखियों और अध्यापकों को बधाई दी।

पोस्टर मेकिग में सेजल रही अव्वल संस, अबोहर : डीएवी कालेज की प्रिसिपल डॉ. राजेश कुमार महाजन के नेतृत्व में पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय कोविड महामारी, बचाव एवं रोकथाम था। प्रतियोगिता में सेजल (बीसीए प्रथम) ने प्रथम, अंशिका (बीसीए प्रथम) ने द्वितीय, अभि मित्तल (बीसीए प्रथम) ने तृतीय स्थान अर्जित किया। प्रिसिपल डा. राजेश महाजन ने कंप्यूटर विभाग की समस्त टीम को इस कठिन समय मे विद्यार्थियों के लिए रोचक एवं ज्ञानवर्धक आयोजन करवाने के लिए बधाई देते हुए कंप्यूटर विभाग की अध्यक्ष सोनिका नारंग व विभागी सदस्य डा. संदीप अग्रवाल, संजीव गुम्बर, नवनीत गोलछा, सिमरदीप कौर व पूजा शर्मा के योगदान की प्रशंसा की।

chat bot
आपका साथी