कैंप में 750 लोगों की आंखों की जांच, 200 के होंगे आपरेशन

लायंस क्लब जलालाबाद गोल्ड की ओर से रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में 27वां आंखों का निशुल्क जांच व आपरेशन कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 09:41 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 09:41 PM (IST)
कैंप में 750 लोगों की आंखों की जांच, 200 के होंगे आपरेशन
कैंप में 750 लोगों की आंखों की जांच, 200 के होंगे आपरेशन

संवाद सूत्र, जलालाबाद (फाजिल्का) :

लायंस क्लब जलालाबाद गोल्ड की ओर से रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में 27वां आंखों का निशुल्क जांच व आपरेशन कैंप लगाया गया। कैंप के दौरान जोनी आवला, सुमित आवला, केवल कृष्ण मुटनेजा, विकासदीप चौधरी काऊंसलर, अश्वनी सिडाना काऊंसलर, राज कुमार दूमड़ा काऊंसलर, इन्द्रजीत सिंह मदान, दर्शन लाल वाटस, लव परूथी विशेष तौर पर पहुंचे।

इस मौके प्रधान हैप्पी काठपाल ने बताया कि कैंप के दौरान जैतो आई केयर सैंटर से आए डाक्टरों ने मरीजों की आंखों की जांच की। कैंप में 750 मरीजों की जांच की गई और 200 मरीज आंखों के आपरेशनों के लिए चुने गए। इस मौके प्रधान हैप्पी काठपाल ने कहा कि हर साल संस्था द्वारा आंखों के आपरेशनों के लिए कैंप लगाया जाता है। इस मौके सचिव गुनीत पाल, सहजाद दीवान, बिट्टू कुक्कड़, हरिंदर कुक्कड़, हरिंदर तेहरिया, रमनसिडाना, रमन दूमड़ा, हरप्रीत कुक्कड़, गुरराज संधू, रोहित दूमड़ा, वेदा गगनेजा, अशोक गगनेजा, अश्वनी कुमार, गुनीत पाल, शहजाद, गौरव ठठई, मनप्रीत कमरा, अनूप मैनी, रमनगगनेजा, वरिंदर मोहन नागपाल, राजन मनचंदा, दविंदर कुक्कड़, चंद्र प्रकाश, डा. टक्कर, राकेश उतरेजा, राकेश मिड्ढा, रमन मक्कड़, जरनैल सिंह मुखीजा, चरन सिंह व अन्य उपस्थित थे।

कैंप में 67 लोगों ने करवाई सेहत की जांच संवाद सूत्र, जलालाबाद : परस्वार्थ सभा की ओर से गांधी नगर में चलाई जा रही डिस्पेंसरी में रविवार को मेडिकल जांच कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें डा. तिलक राज कुमार ने मरीजों की जांच की व उन्हें निश्शुल्क दवाइयां प्रदान की। इस मौके सभा के पदाधिकारी सुरेश चौहान ने बताया कि कैंप के दौरान 67 मरीजों की जांच कर उन्हें ना केवल दवाई दी गई, बल्कि स्वस्थ रहने संबंधी टिप्स भी दिए गए।

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते कुछ समय तक कैंप बंद रहे, लेकिन अब फिर से मरीजों की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सभा द्वारा निशुल्क जांच कैंप हर बुधवार व रविवार को लगाया जाता है। इस मौके परस्वार्थ सभा के पदाधिकारी मोहन लाल कुक्कड़, गुरचरन कमीरिया, सुरेश चौहान, आदर्श दूमड़ा, कीर्ति वाटस आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी