जलालाबाद में 680 ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

सिविल अस्पताल जलालाबाद में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 10:35 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 10:35 PM (IST)
जलालाबाद में 680 ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
जलालाबाद में 680 ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

संवाद सूत्र, जलालाबाद : सिविल अस्पताल जलालाबाद में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है। टीकाकरण अभियान से जुड़ी सेहत कर्मी वीरम बाला व सुनीता ने बताया कि सिविल अस्पताल में छह फरवरी से टीकाकरण शुरू हुआ था और तीन मार्च तक 680 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल में पहले फ्रंट लाईन पर काम करने वाले लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी और अब 60 साल से अधिक व 45 से 59 साल तक के लोग, जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, को भी वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले दौर की वैक्सीन लगाए जाने के बाद 28 दिनों बाद दूसरे दौर की वैक्सीन लगाई जाती है।

874 के किए टेस्ट, 13 की रिपोर्ट पाजिटिव जागरण टीम, फिरोजपुर : कोरोना टेस्ट के लिए सेहत विभाग की अपील के बाद भी टेस्ट को राजी न होने वाले अब टेस्ट के लिए लाइन में लग रहे हैं। कारण हरिद्वार में कुंभ का स्नान। बिना टेस्ट रिपोर्ट हरिद्वार में एंट्री न मिलने के डर से फिरोजपुर वासी कोरोना टेस्ट करा रहे हैं, जहां टेस्ट का आंकड़ा 200 से पार नहीं गया था, लेकिन कुंभ के नजदीक आते पिछले दो दिनों में कोरोना टेस्ट का आंकड़ा एक हजार पार कर गया।

फिरोजपुर की समाज कल्याण सभा के प्रधान हरी राम खिदड़ी ने कहा कि शहर से बड़ी संख्या में उनकी सभा के सदस्य हरिद्वार कुंभ के लिए रवाना हो रहे हैं। नियमों के मुताबिक कोरोना रिपोर्ट जरूरी है। तभी सभी साथी कोरोना टेस्ट करा रहे है।

स्टीम लाइन सोसाइटी के अध्यक्ष दीवान चंद ने कहा कि हरिद्वार लंबी कतारों में लगने से अच्छा है अपने शहर से ही कोरोना रिपोर्ट लेकर जाए। इसी वजह से कोरोना टेस्टिग की संख्या बढ़ रही है। देवी दवाला मंदिर के पुजारी विश्वानाथ ने कहा कि उनका 20 श्रद्धालुओं का जत्था हरिद्वार कुंभ का पहला स्नान शिवरात्रि 11 मार्च को हरिद्वार में करेगा। इस लिए सभी ने पहले से कोरोना टेस्ट करवाया है। वीरवार को 874 लोगों के टेस्ट किए गए जिनमें 13 नए केस सामने आए है, जबकि 1 व्यक्ति इस बीमारी से रिक्वर भी हुआ है। बुधवार को 19 संक्रमित मिले थे। जिला फिरोजपुर में कुल मरने वालों की संख्या अब 152 हो गई है और 4474 लोग इस बीमारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं। अब तक 58 केस एक्टिव है। जिले में अब तक 93942 लोगों के टेस्ट किए गए है।

सिविल सर्जन राजिदर राज ने कहा पिछले तीन दिनों से टेस्ट की संख्या बढ़ी है। टेस्ट विभाग के पास सभी पर्याप्त इंतजाम है। 20 फरवरी के 4 मार्च तक टेस्ट संख्या

20 फरवरी को 170

21 फरवरी को 135

22 फरवरी को 49

23 फरवरी को 341

24 फरवरी को 297

25 फरवरी को 507

26 फरवरी को 701

27 फरवरी को 883

28 फरवरी को 214

01 मार्च को 114

02 मार्च को 1079

03 मार्च 1038

04 मार्च 874

chat bot
आपका साथी