मिड-डे मील स्कीम के तहत 5976 लाख की राशि खर्च

जिला फाजिल्का में अप्रैल 2017 से लेकर अब तक मिड डे मील स्कीम के तहत सरकार की ओर से विद्यार्थियों के खाने के लिए 5976 लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 03:38 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:50 PM (IST)
मिड-डे मील स्कीम के तहत 5976 लाख की राशि खर्च
मिड-डे मील स्कीम के तहत 5976 लाख की राशि खर्च

सवांद सूत्र, फाजिल्का : जिला फाजिल्का में अप्रैल 2017 से लेकर अब तक मिड डे मील स्कीम के तहत सरकार की ओर से विद्यार्थियों के खाने के लिए 5976 लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है।

जिला शिक्षा अधिकारी डा. सुखवीर सिंह बल्ल ने बताया कि मिड-डे मील स्कीम को जिले में सफलतापूर्वक लागू करने के लिए सरकार द्वारा जारी 5976 लाख रुपए की राशि में से 4466 लाख रुपए कुकिग कोस्ट, खाना बनाने वाले कर्मचारियों के लिए 1429 लाख और किचन शेड व किचन गार्डन के लिए 80 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। डिप्टी डीईओ ब्रिज मोहन सिंह बेदी व उप जिला शिक्षा अफसर कम को-आर्डिनेटर मिड डे मील अंजू सेठी ने बताया कि कोरोना काल के दौरान लाकडाउन के समय स्कूल बंद होने के कारण मिड डे मील स्कीम के तहत कुकिग कोस्ट बच्चों के खातों में जमा करवाई गई और अपेक्षित राशन बच्चों के घरों तक पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि जिला फाजिल्का में 712 स्कूलों के 101488 विद्यार्थी इस स्कीम का लाभ ले रहे हैं। इनमें 468 प्राइमरी स्कूलों के 60305, 230 अपर प्राइमरी स्कूलों के 39332 बच्चे और 14 सहायता प्राप्त स्कूलों के 1851 बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्राइमरी स्कूल के बच्चों को चार रुपए 97 पैसे और अपर-प्राइमरी के बच्चों को सात रुपए 45 पैसे प्रति विद्यार्थी प्रति दिन अनुसार खर्चा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित मीनू और मात्रा अनुसार खाना दिया जाता है। इसके अलावा प्राइमरी स्कूल में प्रतिदिन प्रति विद्यार्थी को 100 ग्राम अनाज/चावल और अपर-प्राइमरी के बच्चों को 150 ग्राम अनाज/चावल भी दिया जाता है।

chat bot
आपका साथी