मीरा इंस्टीट्यूट के 50 विद्यार्थी नर्सिंग आफिसर नियुक्त

फाजिल्का रोड स्थित मीरा मेडिकल इंस्टीच्यूट आफ नर्सिंग एवं हास्पिटल के 50 से अधिक विद्यार्थियों का चयन नर्सिंग आफिसर के पद के लिए हुआ हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 09:47 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 09:47 PM (IST)
मीरा इंस्टीट्यूट के 50 विद्यार्थी नर्सिंग आफिसर नियुक्त
मीरा इंस्टीट्यूट के 50 विद्यार्थी नर्सिंग आफिसर नियुक्त

संस, अबोहर : फाजिल्का रोड स्थित मीरा मेडिकल इंस्टीच्यूट आफ नर्सिंग एवं हास्पिटल के 50 से अधिक विद्यार्थियों का चयन नर्सिंग आफिसर के पद के लिए हुआ हैं। मीरा नर्सिंग कालेज के चेयरमैन डा. जीएस मित्तल, प्राचार्य राम स्वरूप, उप प्राचार्य रहीश चंद, डायरेक्टर डा. समीर मित्तल, डायरेक्टर डा. साहिल मित्तल व समूह स्टाफ ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। गौर हो कि मीरा मेडिकल इंस्टीच्यूट आफ नर्सिंग एवं हास्पिटल के जिन विद्यार्थियों ने नियुक्ति पाई है, उनमें रमेश कुमार, शीनम, निशा, जितेश भादू, हरप्रीत सिंह, आशीष, विनोद कुमार, प्रियका, कर्मजीत खान, विक्रमजीत, संदीप कुमार, कुलजीत, अंजू बाला, रमेश कुमार, सुनैना, जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार, वीना, हरप्रीत सिंह, मंदीप कुमार, अमनदीप शर्मा, प्रशांत बेनिवाल, शिक्षा, किरण, संजीव व देवराज शामिल हैं।

डीएवी सीसे स्कूल ने घोषित किया परीक्षा परिणाम संस, अबोहर : एलआरएस डीएवी सीनियर सेकेंडरी माडल स्कूल की कक्षा तीसरी से नौवीं व जमा एक कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया है। प्रिसीपल स्मिता शर्मा व परीक्षा नियंत्रक अनीता गिल्होत्रा ने बताया कि कक्षा तीसरी में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में आनिका दाबड़ा, अरमान सोनी, सिया बांसल, हरसीरत कौर, पावनी, ऋत्विक, गुणिका, मनस्वी, तनिष्क गर्ग, अमानत संधू शामिल रहे। कक्षा चौथी में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में तनवी, रणवीर सिंह, हर्षिल विज, समरदीप, अभय चुघ, अनामी, तनुष फुटेला, हरगुण, हरजन्नत कौर, आकर्षि व कक्षा पांचवी में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में प्रमित आहूजा, नाहिद वाट्स, शौर्य शर्मा, दक्ष डोडा, पर्व चलाना, वैभव मल्ला, आदित्य, शावी पठानिया, नूरप्रीत कौर, रक्षित चौधरी शामिल हैं। कक्षा छठी में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में प्रभबीर, अभिनव गिल्होत्रा, भाविका, प्रभजोत कौर, आकर्षित नरूला शामिल हैं ।कक्षा सातवीं में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में रचना कम्बोज, सान्वी, समृद्धि, वंश हांडा, साकेत फुटेला के अलावा कक्षा आठवीं में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में आरिष जुनेजा, कोनिका सिंह, खुशी, कंचन, अंशिका शामिल रही। शानदार परिणाम पर प्रिसिपल स्मिता शर्मा, स्कूल सुपरवाइजर सुनीता सहगल, राजेश सेतिया ने सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों उनके अभिभावकों व समूह स्टाफ को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी