बसों में सवारियां 50 फीसद, अड्डों पर बढ़ी भीड़

कोरोना की रोकथाम के लिए भले ही पंजाब सरकार सख्ती के आदेश जारी कर रही है और सरकार ने बसों में 50 प्रतिशत सवारियां ही चढ़ाने का आदेश जारी किया था जिसके चलते बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ बस में जगह होने की राह देख रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:44 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:44 PM (IST)
बसों में सवारियां 50 फीसद, अड्डों पर बढ़ी भीड़
बसों में सवारियां 50 फीसद, अड्डों पर बढ़ी भीड़

मोहित गिल्होत्रा, फाजिल्का : कोरोना की रोकथाम के लिए भले ही पंजाब सरकार सख्ती के आदेश जारी कर रही है और सरकार ने बसों में 50 प्रतिशत सवारियां ही चढ़ाने का आदेश जारी किया था, जिसके चलते बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ बस में जगह होने की राह देख रही हैं। फाजिल्का के बस स्टैंड पर शुक्रवार दोपहर फिरोजपुर जाने वाली एक बस पर चढ़ने के लिए सवारियां एक दम से बस की ओर दौड़ी, लेकिन चालक ने केवल 50 प्रतिशत सवारियों को ही बस में चढ़ाया, जिसके चलते अन्य सवारियों को इसके बाद आने वाली बस का सहारा लेना पड़ा।

फाजिल्का के बस स्टैंड पर मौजूद आदर्श नगर निवासी ममता रानी ने बताया कि वह साढ़े 12 बजे फिरोजपुर जाने के लिए बस स्टैंड पर पहुंची थी, लेकिन यहां लोगों की काफी संख्या थी। इस दौरान एक बस आकर लगी, लेकिन उसमें पहले खड़े लोगों में से कुछ बस में सवार हो गए, जबकि बाकियों को चालक ने नीचे उतार दिया, क्योंकि बस में 50 प्रतिशत सवारियां ही बैठनी थी। कई बार हो रहा चालकों से झगड़ा

पंजाब सरकार के आदेशों की पालना करते हुए बस चालक केवल 50 प्रतिशत सवारियों के साथ ही बस को चला रहे हैं। लेकिन लोग चालकों से यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उन्हें कोरोना नहीं है और उन्हें बस में जगह दी जाए, जबकि चालक यही समझाने में लगे हैं कि वह तो सरकार की हिदायतों का पालन कर रहे हैं। जबकि फाजिल्का के बस स्टैंड से ही 50 प्रतिशत तक बसें चलने के कारण रास्ते में सवारी उठाने को लेकर भी परेशानी हो रही है। सुविधा के लिए बसें बढ़ाए सरकार

पंजाब रोडवेज पनबस कंट्रैक्ट वर्कर यूनियन के प्रधान मनप्रीत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा महिलाओं को निश्शुल्क सफर सहूलतें देने के फैसले का वह स्वागत करते हैं। लेकिन पंजाब में रोडवेज और पीआरटीसी की बसें बहुत कम हैं। इसलिए महिलाओं को बसों में सफर करने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। दूसरी तरफ सरकार द्वारा कोरोना कारण सवारी के आदेशों ने लोगों की मुशकिलें और बढा दी हैं। सरकार को तुरंत बसें बढ़ाने को लेकर विचार करना चाहिए। बसों की बढ़ाई गई है संख्या

बस स्टैंट के ड्यूटी क्लर्क पवन कुमार ने बताया कि पंजाब सरकार के आदेशों अनुसार बसों में 26 सवारियों को ही चढ़ाया जा रहा है, जबकि भीड़ को कम करने के लिए चार नई बसें चलाई हैं। उन्होंने बताया कि ज्यादातर रूट फाजिल्का-फिरोजपुर के हैं। इसलिए यहां पहले करीब 20 बसें चलती थी, जबकि चार नई बसें चला दी गई हैं।

chat bot
आपका साथी