फाजिल्का में मिले कोरोना के 49 नए केस, 15 हुए स्वस्थ

जिले में कोरोना के संक्रमित लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को जिले में कोरोना के 49 नए केस मिले हैं जबकि 15 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 10:20 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 10:20 PM (IST)
फाजिल्का में मिले कोरोना के 49 नए केस, 15 हुए स्वस्थ
फाजिल्का में मिले कोरोना के 49 नए केस, 15 हुए स्वस्थ

संवाद सूत्र, फाजिल्का : जिले में कोरोना के संक्रमित लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को जिले में कोरोना के 49 नए केस मिले हैं, जबकि 15 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। डिप्टी कमिश्नर अरविन्द पाल सिंह संधू ने बताया कि अब तक 4505 लोग कोरोना पाजिटिव आए हैं जिसमें से 4135 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिले एक्टिव केसों की संख्या बढ़ कर 289 हो गई है और 81 लोग अपनी कीमती जानें गंवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं जिससे कोरोना के प्रकोप को फैलने से रोका जा सके। डीसी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले के 87 तंदुरुस्त पंजाब स्वास्थ्य केंद्रों पर भी वैक्सीन लगाने की शुरुआत की जा रही है। इसके साथ जिले की 137 स्वास्थ्य संस्थानों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। 45 साल अधिक आयु के हलवाइयों को वैक्सीन लगवाने के आदेश संस, अबोहर : डिप्टी कमिश्नर अरविदपाल संधू ने हलवाई एवं बेकरी एसोसिएशन के जिला पदाधिकारियों से बैठक कर वैक्सीन लगवाने को प्रेरित किया। जिला प्रधान गौरव सचदेवा और रोहताश गुप्ता ने कहा कि हलवाई इस बात का ध्यान रखें कि जिनकी आयु 45 वर्ष या इससे अधिक है वे अस्पताल में जाकर कोरोना वैक्सीन लगवाएं और जिन कारीगरों व कर्मचारियों की आयु 45 वर्ष से कम है वे अपने कोरोना टेस्ट अवश्य करवाएं। इसके अलावा उन्होंने सभी सदस्यों को कहा कि वे अपने अपने प्रतिष्ठानों पर सैनिटाइजर जरूर रखें और दुकान पर आने वाले हर व्यक्ति के हाथ सैनिटाइज करवाएं और सभी दुकानदार व कर्मचारी मास्क जरूर पहनें। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि अपने मिष्ठान भंडार या स्वीट हाउस पर अधिक भीड़ एकत्र न होने दें। उन्होंने कहा कि डीसी किसी भी समय आकर प्रतिष्ठानों की जांच कर सकते हैं। इसलिए किसी भी प्रकार कारवाई से बचने के लिए सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करें। उन्होंनें कहा कि अगर एसोसिएशन का कोई सदस्य इन नियमों को नहीं मानेगा तो किसी प्रकार की विभागीय या कानूनी कार्रवाई होने पर एसोसिएशन उसका साथ नहीं देगी।

chat bot
आपका साथी