गणतंत्र दिवस पर फाजिल्का में 45 मिनट का होगा कार्यक्रम, नहीं होगा पीटी शो व सांस्कृतिक कार्यक्रम

भले ही कोरोना महामारी का प्रकोप कम हो गया है। लेकिन इसके बावजूद जिला प्रशासन कोरोना महामारी को लेकर पूरी सतर्कता अपनाए हुए हैं। जिसके चलते 26 जनवरी को बच्चों द्वारा पेश किया जाने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 10:23 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:23 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर फाजिल्का में 45 मिनट का होगा कार्यक्रम, नहीं होगा पीटी शो व सांस्कृतिक कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस पर फाजिल्का में 45 मिनट का होगा कार्यक्रम, नहीं होगा पीटी शो व सांस्कृतिक कार्यक्रम

मोहित गिल्होत्रा, फाजिल्का :

भले ही कोरोना महामारी का प्रकोप कम हो गया है। लेकिन इसके बावजूद जिला प्रशासन कोरोना महामारी को लेकर पूरी सतर्कता अपनाए हुए हैं। जिसके चलते 26 जनवरी को बच्चों द्वारा पेश किया जाने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा। हालांकि इस बार विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से संबंधी झांकियां पेश की जाएंगी, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगी। रविवार को जिला स्तर पर 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर एमआर कालेज के खेल स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल हुई।

इस दौरान एसडीएम केशव गोयल ने राष्ट्रीय झंडा फहराने की रस्म अदा की। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट से स्लामी ली। इस मौके डीएसपी जसवीर सिंह भी उनके साथ थे। परेड कमांडर आईपीएस शुभम अग्रवाल के नेतृत्व में अलग-अलग टुकड़ियों द्वारा शानदार मार्च पास्ट किया गया। एसडीएम गोयल ने बताया कि 26 जनवरी को आफवाला शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद एमआर कालेज के खेल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कारण पंजाब सरकार की हिदायतों अनुसार इस बार गणतंत्र दिवस मौके बच्चों का पीटी शो व संस्कृतिक कार्यक्रम नहीं करवाया जा रहा। इस मौके एसएसपी हरजीत सिंह, सहायक कमिश्नर कंवरजीत सिंह, नायब तहसीलदार विजय बहल व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

फुल ड्रेस रिहर्सल से पहले एसडीएम केशव गोयल ने शहीदों की समाधि आसफवाला में जाकर शहीदों को नमन किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और आदेश दिए कि कोरोना महामारी की हिदायतों का पूरा पालन किया जाए और सभी के बैठने के लिए समाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अलावा सैनिटाइज व अन्य व्यवस्थाएं भी की जाए। 9.55 पर कार्यक्रम शुरू हो 10:30 होगा समाप्ति

समारोह के दौरान सुबह नौ बजकर 55 मिनट तक सभी मेहमान व प्रशासनिक अधिकारी एमआर कालेज के मल्टीपर्पज खेल स्टेडियम में पहुंच जाएंगे। इसके बाद 9 बजकर 58 मिनट पर राष्ट्रीय झंडा फहराया जाएगा और सलामी दी जाएगी। 10 बजकर 05 मिनट पर मुख्य मेहमानों द्वारा संबोधित किया जाएगा। 10 बजकर 15 मिनट पर मार्च पास्ट किया जाएगा। दस बजकर 25 मिनट पर स्कूली अध्यापकों द्वारा राष्ट्रगान गाया जाएगा। इसके बाद 10 बजकर 30 मिनट पर समारोह की समाप्ति होगी।

जलालाबाद में एसडीएम सूबा सिंह फहराएंगे ध्वज संवाद सूत्र, जलालाबाद : मल्टीपर्पज खेल स्टेडियम जलालाबाद में गणतंत्र दिवस समारोह मनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस समारोह में जलालाबाद के एसडीएम सूबा सिंह मुख्य मेहमान के रूप में शामिल होंगे और ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान सुबह 9.58 बजे ध्वजारोहण करने की रस्म अदा की जाएगी। उसके उपरांत मार्च पास्ट, झाकियों की प्रस्तुति होगी। इस दौरान कोविड 19 के मद्देनजर सोशल डिस्टैसिग रखने व मास्क पहनने कर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है। भाजपा सुमेर मैदान में मनाएगी गणतंत्र दिवस

संस, अबोहर : भाजपा की ओर से गणतंत्र दिवस सुमेर मैदान में मनाया जाएगा। मंगलवार सुबह 8.30 बजे चौधरी धनपत सियाग झंडा फहराने की रस्म अदा करेंगे, जबकि विधायक अरुण नारंग इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता राज टंडन व मुख्य वक्ता संदीप रिणवा होंगे। पंजाब भाजपा की महिला मोर्चा प्रधान मोना जायसवाल विशेष गेस्ट के रूप में शामिल होंगी।

chat bot
आपका साथी