बिना सुरक्षा गार्ड ला रहे थे बैंक के 45 लाख, सीसीटीवी कैमरों में लुटेरे तलाश रही पुलिस

शहर में बुधवार को दिन दहाड़े बैंक कर्मियों से 45 लाख की लूट के बाद डीएसपी ने शहर के सभी नाकों पर चौकसी बढ़ा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 11:12 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 11:12 PM (IST)
बिना सुरक्षा गार्ड ला रहे थे बैंक के 45 लाख, सीसीटीवी कैमरों में लुटेरे तलाश रही पुलिस
बिना सुरक्षा गार्ड ला रहे थे बैंक के 45 लाख, सीसीटीवी कैमरों में लुटेरे तलाश रही पुलिस

संवाद सूत्र, जलालाबाद (फाजिल्का): शहर में बुधवार को दिन दहाड़े बैंक कर्मियों से 45 लाख की लूट के बाद डीएसपी ने शहर के सभी नाकों पर चौकसी बढ़ा दी है। इसके साथ ही घटना स्थल से लेकर जलालाबाद शहर के रास्ते में जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, उनको खंगाला जा रहा है।

थाना अमीरखास के प्रभारी बलवीर सिंह ने बताया कि कोटक महिद्रा बैंक के दो कर्मचारी कार नंबर 2299 पर सवार होकर श्री मुक्तसर साहिब स्थित बैंक की ब्रांच से कैश लेकर जलालाबाद ब्रांच की तरफ आ रहे थे कि जलालाबाद के निकट पहुंचने पर गांव सैदोका पुल के पास मोटरसाइकल सवार हथियारबंद दो लुटेरों ने कार को रूकवाने का प्रयास किया। लेकिन कार चालक ने वहां से गाड़ी भगाने की कोशिश की, लेकिन आरोपितों ने पिस्तौल से दो से तीन फायर किए, जिनमें से एक कार के अगले शीशे पर जाकर लगा, जिस कारण कर्मचारी वहां रूक गए और उन्होंने कर्मचारियों को पीछे से बाहर निकाला और उन पर मिर्ची डाल दी और लुटेरों ने कार पिछली सीट पर 45 लाख रुपये का ट्रंक उठाया और फरार हो गए। लुटेरे बैंक कर्मियों से दो मोबाइल भी छीनकर ले गए। कर्मचारियों के मुताबिक मोटरसाइकिल चलाने वाले ने अपने मुंह को हेलमेट से ढका हुआ था, जबकि दूसरे ने कपड़े से बांधा हुआ था। उधर, डीएसपी पलविंदर सिंह ने बताया कि लुटेरों की तलाश के लिए टीमें बनाई गई हैं। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जाएगा। बैंक कर्मी की कार को बनाया गया निशाना

वैसे तो उक्त लूटपाट की वारदात को लेकर पुलिस सख्ती के साथ जांच कर रही है। लेकिन पुलिस इस एंगल को भी खंगाल रही है कि आरोपितों ने बैंक कर्मियों की गाड़ी को ही क्यों निशाना बनाया। पुलिस पता कर रही है कि वह केवल दो लोग ही थे या उनके कोई अन्य साथी भी इस बारे में उन्हें जानकारी दे रहे थे। फिलहाल डीएसपी ने मामले की जांच करने की बात कही है, जबकि पुलिस कर्मचारियों से छीने गए मोबाइल को लेकर भी जांच कर रही है। पहले भी हो चुकी मिर्ची वाली दो वारदातें

जलालाबाद में पहले भी आंखों में मिर्ची डाल लूटपाट की दो वारदातें हो चुकी हैं। इनमें एक वारदात 28 फरवरी को हुई थी, जिसमें एक कंपनी के पैसे एकत्रित करके लौट रहे व्यक्ति को दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों ने घेर लिया और उसकी आंखों में मिर्ची डालते हुए 27140 रूपये लूटे, जबकि दूसरा मामला 20 मार्च का है, जिसमें एक कंपनी के कर्मचारी को दो व्यक्तियों ने घेर लिया और आंखों में मिर्ची डालते हुए 49 हजार लेकर फरार हो गए थे।

chat bot
आपका साथी