फाजिल्का में पहली बार कोरोना के 408 नए केस, पांच लोगों की मौत

जिले में शुक्रवार पांच लोगों की कोरोना से मौत हुई है जबकि अब तक के सर्वाधिक 408 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि 184 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:01 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:01 PM (IST)
फाजिल्का में पहली बार कोरोना के 408 नए केस, पांच लोगों की मौत
फाजिल्का में पहली बार कोरोना के 408 नए केस, पांच लोगों की मौत

संवाद सूत्र, फाजिल्का : जिले में शुक्रवार पांच लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जबकि अब तक के सर्वाधिक 408 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि 184 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिले में अब तक संक्रमित मामलों की संख्या 9891 है, जबकि इनमें से 6936 लोग तंदुरुस्त हो चुके हैं, जबकि जिले में 2763 मामले एक्टिव हैं। इसके अलावा शुक्रवार को 408 नए मामले सामने आए हैं और पांच लोगों की मौत भी हुई है। इनमें फाजिल्का के 50 वर्षीय मेल व 70 वर्षीय महिला की फरीदकोट मेडिकल कालेज, 60 वर्षीय पुरुष की मुक्तसर अस्पताल व अबोहर की 70 व 50 वर्षीय महिला की श्री गंगानगर में उपचार के दौरान मौत हुई है, जबकि मौतों का आंकड़ा बढ़कर 192 तक पहुंच गया है।

जरूरत होने पर ही घरों से निकलें लोग : डीसी

डीसी अरविदपाल संधू ने लोगों से अपील की कि जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना के लक्षण नजर आने पर सेहत केंद्रों पर जांच करवाएं। क्योंकि समय पर जांच ना होने के चलते कोरोना ना केवल पाजीटिव व्यक्ति को कमजोर कर देता है, बल्कि यह अन्य लोगों को भी संक्रमण का शिकार बनाता है। इसलिए इस तरह के मामले में लापरवाही ना बरती जाए। बैंकों का समय कम होने पर लग रही भीड़ संवाद सूत्र, फाजिल्का : पंजाब सरकार की ओर से कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते भले ही बाजार आधे खोलने और बैंकों का समय कम कर दिया गया है, लेकिन इससे जहां बाजारों में काफी लोग दिखाई दे रहे हैं, वहीं समय कम होने के चलते बैंकों के बाहर भी लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। बैंकों के बाहर सुबह से दोपहर दो बजे तक लोगों की लंबी लाइनें लगी रहती हैं। हालांकि बैंक कर्मियों की ओर से हर बैंक के बाहर डिस्टेंस बनाने के लिए निशान लगाए गए हैं, लेकिन लोगों की भीड़ इन निशानों को नहीं मान रही, जिस कारण पुलिस प्रशासन भी लगातार बैकों के बाहर से लोगों को भीड़ हटाने में जुटा हुआ है।

पंजाब सरकार ने इस संबंध में बीते दिनी आदेश जारी किया था कि बैंक दोपहर दो बजे तक खुलें रहेंगे। हालांकि पहले तो बैंकों के बाहर भीड़ नहीं दिखाई दी। लेकिन माह के पहले ही दिनों में लोगों के वेतन आ जाने के चलते बैंकों के बाहर अब काफी लोग जमा होने शुरू हो गए हैं। उधर पुलिस बाजारों में लगातार ट्रैफिक कंट्रोल करने को लेकर नाकाबंदी कर रही है। जबकि बैंकों के बाहर भी गश्त की जा रही है। लेकिन लोगों को खुद ही कोरोना से बचाव के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

chat bot
आपका साथी