कैंप में 40 बच्चों का किया आपरेशन के लिए चयन

श्री बालाजी समाजसेवा संघ द्वारा नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के सहयोग से जन्मजात दिव्यांग पोलियो ग्रस्त बच्चों के लिए निश्शुल्क चेकअप व आपरेशन कैंप का आयोजन जोहड़ी मंदिर में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 09:40 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 09:40 PM (IST)
कैंप में 40 बच्चों का किया आपरेशन के लिए चयन
कैंप में 40 बच्चों का किया आपरेशन के लिए चयन

संवाद सहयोगी, अबोहर : श्री बालाजी समाजसेवा संघ द्वारा नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के सहयोग से जन्मजात दिव्यांग, पोलियो ग्रस्त बच्चों के लिए निश्शुल्क चेकअप व आपरेशन कैंप का आयोजन जोहड़ी मंदिर में किया गया। इस दौरान श्री बालाजी समाज सेवा संघ द्वारा नारायण सेवा संस्थान उदयपुर को दो लाख रुपये सहयोग राशि देने की घोषणा की गई ।कैंप में 40 बच्चों जो भी चलने फिरने में बिल्कुल असमर्थ हैं का आपरेशन के लिए चयन किया गया।

अबोहर में पहली बार लगने वाले इस कैंप में संगरूर, अमृतसर, फाजिल्का, फिरोजपुर, गुरुहरसहाय, सूरतगढ़, गंगानगर, पीलीबंगा इत्यादि शहरों से बच्चे मां बाप सहित चेकअप करवाने पहुंचे कैंप में करीब 250 बच्चों का चेकअप किया गया, जिनमें से कुछ बच्चों को दोबारा रीढ़ की हड्डी की एमआरआई करवा कर फरवरी महीने में लगने वाले कैंप में चेकअप के लिए बुलाया गया है। कैंप मे संस्था संरक्षक अमित भादू प्रधान यूथ हलका बल्लूआना, मनोज गोदारा प्रधान सरपंच यूनियन जिला फाजिल्का, सुधीर भादू सरपंच वरियाम खेड़ा, सोनू संधु ढाणी चिराग, योगेश सहारण सरपंच गांव ढींगावाली, वीरेंद्र भाटी सरपंच रूहढि़या वाली विशेष तौर पर उपस्थित हुए। नारायण सेवा संस्थान के डा. गुप्ता व मुकेश शर्मा को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गगन ने बताया कि बच्चों को जल्द ही ऑपरेशन के लिए उदयपुर भेजा जाएगा। कैंप में संस्था सदस्यों टिकू मदान, शेरी बठला, संजय नागौरी, अशोक चावला, विक्रम वर्मा, सोनू करड़वाल, मनीष शर्मा, अमन कुमार, शिदरपाल, किट्टी छाबड़ा, कृष्ण बंसल, हैप्पी नारंग, कपिल, सनी मदान ने अपनी सेवाएं दी।

मूंगफली के दूध से तैयार पनीर का वितरण संस, अबोहर : सीफेट कार्यालय में अंतराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 के परिपेक्ष्य में पौधारोपण एवं पोषण वाटिका का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र और इफको द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डा. रमेश कुमार प्रभारी सीफेट द्वारा किया गया, जिसमें लगभग 75 किसानों व विभिन्न सोसायटी सदस्यों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के संयोजक डा. पंकज कनौजिया वैज्ञानिक ने पोषक खाद्यान्नों का मानवीय स्वास्थ्य पर होने वाले लाभप्रद प्रभावों की जानकारी दी। कार्यक्रम में बाजार निर्मित कुरकुरे व मूंगफली के दूध से तैयार पनीर का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे डा. विनोद सहारण व पृथ्वीराज का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी