श्री बालाजी समाज सेवा संघ ने लगाए शिविर, 336 ने किया रक्तदान

श्री बालाजी समाज सेवा संघ द्वारा तीन दिवसीय रक्तदान कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 02:55 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 05:19 PM (IST)
श्री बालाजी समाज सेवा संघ ने लगाए शिविर, 336 ने किया रक्तदान
श्री बालाजी समाज सेवा संघ ने लगाए शिविर, 336 ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, अबोहर : श्री बालाजी समाज सेवा संघ द्वारा तीन दिवसीय रक्तदान कैंप लगाया गया। इस बारे में गगन मल्होत्रा ने बताया कि पहला कैंप अबोहर की अरोडवंश धर्मशाला, दूसरा कैंप गांव सप्पा वाली के बड़े गुरुद्वारा साहिब व तीसरा कैंप खुइयां सरवर में पुरानी पंजाब नेशनल बैंक वाली इमारत में लगाया गया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि अरोड ़वंश धर्मशाला में 101, सप्पा वाली मे 75, व खुइया सरवर मे 164 युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया। इस रक्तदान कैंप में रक्त का संग्रहण सरकारी हॉस्पिटल श्री मुक्तसर साहिब ब्लड बैंक व श्री गुरु नानक चैरिटेबल ब्लड बैंक बठिडा की टीम द्वारा किया गया। कैंप को सफल बनाने में संस्था सदस्यों छिदरपाल पाली, संदीप, अशोक चेयरमैन, राजन अनेजा, बिट्टा, मनीष, सरपंच बलराम, सुखजिदर एंचला, कुलदीप सिलू, सुनील चावला, राहुल नागपाल, गगन चावला, रिकू चावला, शेरी बठला, संजय नागौरी, अशोक चावला, विक्रम वर्मा, हैप्पी नारंग, टिकू मदान का विशेष सहयोग रहा। कैंप में युवा पीढ़ी को रक्तदान के प्रति प्रोत्साहित करने अमित भादू, मनोज गोदारा, मनीष भादू, योगेश सहारन, वीरेंद्र भाटी विशेष तौर पर उपस्थित होकर सभी रक्तदानियों को ब्लड बैंक की ओर से सर्टिफिकेट व संस्था की ओर से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। गगन ने बताया कि संस्था द्वारा छह वर्षों में कभी कि किसी भी प्राइवेट ब्लड बैंक के लिए रक्तदान कैंप का आयोजन नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि अबोहर से रोजाना अपना इलाज करवाने बाहर के शहरों में मरीज पहुंचते हैं पिछले कुछ दिनों से संस्था के पास बठिडा से रक्त की मांग काफी ज्यादा आ रही है क्योंकि ज्यादातर मरीज अपना इलाज करवाने के लिए बठिडा पहुंच रहे हैं बठिडा रक्त की जरूरत पड़ने पर संस्था द्वारा सरकारी फीस जो कि एक हजार रुपये प्रति यूनिट है से उसे 500 रुपये कर श्री गुरु नानक चैरिटेबल ब्लड बैंक बठिडा द्वारा मरीजों को रक्त उपलब्ध करवाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी