कैंप में 303 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

सोशल वेलफेयर सोसायटी फाजिल्का द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मंगलवार को दूसरा कोविड वैक्सीनेशन कैंप स्थानीय भगत नामदेव गुरुद्वारा में गुरुद्वारा प्रबंधन के अध्यक्ष परमजीत सिंह सचिव कुलवंत सिंह हेड ग्रंथी डा. हरबंस सिंह योगी बलदेव सिंह व सतपाल के सहयोग से लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 04:47 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:47 PM (IST)
कैंप में 303 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
कैंप में 303 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सूत्र, फाजिल्का : सोशल वेलफेयर सोसायटी फाजिल्का द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मंगलवार को दूसरा कोविड वैक्सीनेशन कैंप स्थानीय भगत नामदेव गुरुद्वारा में गुरुद्वारा प्रबंधन के अध्यक्ष परमजीत सिंह, सचिव कुलवंत सिंह, हेड ग्रंथी डा. हरबंस सिंह योगी, बलदेव सिंह व सतपाल के सहयोग से लगाया गया। कैंप में वैक्सीन लगाने वालों में भारी उत्साह पाया गया और 303 व्यक्तियों ने कोरोना से बचाव के लिए कोवैक्सीन तथा कोवाशील्ड की पहली तथा दूसरी डोज के टीके लगवाए।

वैक्सीनेशन कैंप में प्रेरणा का मुख्य स्त्रोत फाजिल्का की राधा स्वामी कालोनी की 82 वर्षीय व्योवृद्ध विधवा बंतो रही, जोकि अकेली ही कैंप में टीका लगवाने के लिए आई। सोसायटी के मेडिकल प्रोजेक्ट चेयरमैन सुनील सेठी व मीडिया सचिव राकेश गिल्होत्रा ने बताया कि यह कैंप सोसाइटी के सरंक्षक गिरधारी लाल अग्रवाल, अध्यक्ष शशिकांत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष कटारिया, प्रोफेसर ओपी चावला व वित्त सचिव नरेश मित्तल, सेवानिवृत एसडीएम बीएल सिक्का, रवि जुनेजा, सुशील गुप्ता के नेतृत्व में सिविल अस्पताल फाजिल्का के वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. अमित जसूजा की देखरेख में लगाया गया। इसके अतिरिक्त कैंप में जिला रेडक्रास सोसायटी के पूर्व सचिव सुभाष अरोड़ा, अवनीश सचदेवा, महेंद्र त्रिपाठी, जगदीश सिरोवा, अशोक सुधा, चरणजीत मैनी, मोना कटारिया, सुमन जैन, सरूची, प्रवीण बाला तथा एम. एल. दामड़ी, विजय सिगला, नरेश जुनेजा, ओमप्रकाश फुटेला आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया। डा. अमित जसूजा, स्वास्थ्य विभाग की तकनीकी टीम तथा गुरुद्वारा प्रबंधन को सोसाइटी द्वारा उनके सहयोग के लिए कोरोना योद्धा सम्मान प्रतीक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सिविल अस्पताल फाजिल्का के वैक्सीनेशन के स्टीफन, रजत, राजीव व रूपिदर सिंह ने इस कैंप को सफल बनाने में अपनी सेवाएं प्रदान की। सोसायटी के अध्यक्ष शशिकांत व मेडिकल प्रोजैक्ट चेयरमैन सुनील सेठी ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन की लक्ष्य प्राप्ति तक उनकी संस्था द्वारा विशेष टीकाकरण कैंप स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगाए जाते रहेंगे।

chat bot
आपका साथी