कैंप में 250 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

लायंस क्लब फाजिल्का विशाल एवं हरि नारायण बाल विद्यामंदिर स्कूल की ओर से रविवार को सामूहिक रूप से निश्शुल्क टीकाकरण कैंप व पौधरोपण मुहिम का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 04:06 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 06:08 PM (IST)
कैंप में 250 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
कैंप में 250 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सूत्र, फाजिल्का: लायंस क्लब फाजिल्का विशाल एवं हरि नारायण बाल विद्यामंदिर स्कूल की ओर से रविवार को सामूहिक रूप से निश्शुल्क टीकाकरण कैंप व पौधरोपण मुहिम का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया। क्लब के सचिव डा. मनोज नारंग ने बताया कि सबसे पहले पर्यावरण संभाल पर जोर देते हुए कार्यक्रम की शुरुआत पौधरोपण के साथ सुबह नौ बजे की गई।

इस दौरान स्कूल परिसर में 20 फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। उसके बाद क्लब ने सेहत विभाग द्वारा चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में सहयोग प्रदान करते हुए कैंप लगाया। इस कैंप के दौरान क्लब प्रधान इंजी. प्रदीप सेठी, प्रोजेक्ट के चेयरमैन गोल्डी लूथरा, को-चेयरमैन विशाल बठला, डा. भानु प्रताप धींगड़ा व सरकारी अस्पताल से वैक्सीनशन इंचार्ज डा. अमित जसूजा के नेतृत्व में सरकारी अस्पताल फाजिल्का की टीम द्वारा लोगों को वैक्सीनेट किया गया। इस दौरान 250 लोगों की कोवाशील्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी वैक्सीनेशन हो पाई। डा. जसूजा द्वारा कोविड वैक्सीनेशन मुहिम में लायंस क्लब फाजिल्का विशाल के निरंतर कैंप लगाने के सहयोग की तारीफ की गई। वहीं डा. भानु प्रताप ने स्कूल मैनेजर मनु सेतिया व प्रिसिपल सोनिया का अनुशासनमयी ढंग से कैंप आयोजित करने पर बधाई दी। क्लब चेयरमैन नरिदर सचदेवा, प्रोजेक्ट चेयरमैन गोल्डी लूथरा व विशाल बठला, स्कूल मैनेजर मनु सेतिया द्वारा डा. जसूजा व डा. धींगड़ा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आयोजन में क्लब के लेखाकार महेश बब्बर, पीआरओ आशीष शर्मा, एपीआरओ गौरव मित्तल, विनोद सचदेवा, प्रदीप छोकरा, पूर्व प्रधान नरेश जुनेजा, अशोक वाट्स, पार्षद पाल चंद वर्मा, सुभाष कटारिया, संजीव ग्रोवर, गौरव सपड़ा, रमनदीप, गौरव कुक्कड़, दीपक वाट्स, गगन चावला, कृष्ण ग्रोवर, पर्थ बब्बर, राकेश नारंग, संजना बब्बर, सुशीला कटारिया, पूजा वाट्स, जिज्ञासा बब्बर, कीर्ति ग्रोवर, स्कूल स्टाफ से पूजा, कुसुम, सुनीता, अनु , कमलेश, सुमित्रा, शमा, मधु व अन्यों का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी