जनसेवा सोसायटी के कैंप में 232 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

जन सेवा सोसायटी द्वारा शिवालिक पब्लिक स्कूल फाजिल्का में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 05:12 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 05:12 PM (IST)
जनसेवा सोसायटी के कैंप में 232 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
जनसेवा सोसायटी के कैंप में 232 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सूत्र, फाजिल्का : जन सेवा सोसायटी द्वारा शिवालिक पब्लिक स्कूल फाजिल्का में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 232 लोगों को वैक्सीनेशन लगाई। सोसायटी के अध्यक्ष रमन सेतिया व महासचिव रमेश सुधा ने कहा कि यह कैंप सरकारी अस्पताल के सहयोग से व नोडल अधिकारी डा. अमित जसूजा की देखरेख में लगाया गया। कैंप में को-वैक्सीन की 76 लोगों को पहली और 31 लोगों को दूसरी डोज व कोविशील्ड की 27 लोगों को पहली व 98 लोगों को दूसरी डोज लगाई। इस दौरान वरिष्ठ सदस्य सुरैन लाल कटारिया विशेष रूप से उपस्थित हुए। कैंप में रजिस्ट्रेशन व काउंसलिंग में कोषाध्यक्ष संदीप सचदेवा, उपाध्यक्ष आकाश डोडा, वरिष्ठ सदस्य गुलशन चुघ, प्रकाश सिंह व राजीव ने विशेष सहयोग दिया। टीका लगवाने आए लोगों का वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गिल्होत्रा व राजेश कुक्कड़ ने तापमान चेक किया। सहसचिव राधा वर्मा व ज्योति मक्कड़ ने महिलाओं की काउंसलिग की। टीकाकरण में समाजसेवी रिटायर्ड फार्मासिस्ट सुनील सेठी, स्टाफ नर्स कंचन बाला व श्रुति ने सहयोग किया। प्रधान रमन सेतिया व कोषाध्यक्ष संदीप सचदेवा ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने का एकमात्र साधन वैक्सीन है। सरकार के अथक प्रयासों से अब तक लगभग 116 करोड़ लोगों को वैक्सीनेशन लग चुकी है। जिन लोगों ने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है उन्हें जरूर लगवाना चाहिए। सोसायटी द्वारा अब तक चार कैपों में 676 लोगों को वैक्सीनेशन लगवाई जा चुकी है। कैंप के आयोजन में संरक्षक रतन ग्रोवर, सलाहकार भगत सिंह, आशा डोडा, सुनील, राकेश भुसरी, अनूप ग्रोवर, डा. मनोज नारंग, संदीप गुप्ता व संदीप सचदेवा ने विशेष सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी