20 किलो चूरापोस्त सहित बाइक सवार दो काबू

थाना खुइयां सरवर पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को 20 किलो चूरा पोस्त समेत काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:40 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:40 PM (IST)
20 किलो चूरापोस्त सहित बाइक सवार दो काबू
20 किलो चूरापोस्त सहित बाइक सवार दो काबू

संस, अबोहर : थाना खुइयां सरवर पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को 20 किलो चूरा पोस्त समेत काबू किया है। एसआइ बलवीर सिंह चौकी इंचार्ज पट्टी सदीक गांव की नहर पर गश्त कर रहे थे कि जब पुलिस पार्टी चमियारखेड़ा रोड पर नहर के पुल पर पहुंची तो सामने से एक बाइक सवार दो लोग प्लास्टिक का गट्टा लेकर आ रहे थे, जो पुलिस को देखकर घबरा गए। शक होने पर उनको रोककर तलाशी ली गई तो 20 किलो चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपितों की पहचान सुशील कुमार उर्फ जगदीश निवासी जोधपुरियां थाना रानिया, सिरसा हरियाणा व सही राम उर्फ गिदू निवासी बनवाली थाना लालगढ़ जटान जिला श्रीगंगानगर के रूप में हुई।

40 बोतल शराब सहित काबू संस, अबोहर: थाना खुइयां सरवर पुलिस ने 40 बौतल अवैध शराब समेत एक व्यक्ति को काबू किया है। एसआई लेखराज गांव तूत वाला के पास गश्त कर रहे थे कि एक नौजवान वृक्ष के नीचे कैनी रखकर खड़ा था, जिसको शक होने पर काबू कर तलाशी ली गई तो कैनी से 40 बौतल अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने उसे काबू कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आरोपित की पहचान परमजीत सिंह निवासी तूतवाला के रूप में हुई है।

विधवा से शादी का झांसा दे बनाए शारीरक संबंध, केस संस, अबोहर : थाना खुइयां सरवर पुलिस ने शादी का झांसा दे विधवा से शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। पुलिस को दी शिकायत में विधवा ने बताया कि उसके पति की मौत छह साल पहले हो गई थी। उसका एक बेटा 16 साल व बेटी 14 साल की है। पीड़िता ने बताया कि पति की मौत के एक साल बाद उसकी दोस्ती परमजीत नामक युवक से हो गई, जिससे वह शादी करवाने के लिए कहती रहती थी लेकिन हर बार वह टालमटोल कर देता। पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपित ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, जिससे उनका विवाद हो गया व उसने कहा कि मैंने तेरी जिदगी से खिलवाड़ करना था, जो कर लिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर परमजीत उर्फ रिकू निवासी खुइयां सरवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे काबू कर लिया है।

chat bot
आपका साथी