रोशन करो जिदगियां प्रोजेक्ट के तहत 185 यूनिट रक्तदान

श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी फाजिल्का की ओर से रोशन करो जिदगियां प्रोजेक्ट के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन सिविल अस्पताल फाजिल्का में किया गया जिसमें युवाओं ने 185 यूनिट रक्तदान किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 05:38 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 05:38 PM (IST)
रोशन करो जिदगियां प्रोजेक्ट के तहत 185 यूनिट रक्तदान
रोशन करो जिदगियां प्रोजेक्ट के तहत 185 यूनिट रक्तदान

संवाद सूत्र, फाजिल्का : श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी फाजिल्का की ओर से रोशन करो जिदगियां प्रोजेक्ट के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन सिविल अस्पताल फाजिल्का में किया गया, जिसमें युवाओं ने 185 यूनिट रक्तदान किया। संस्था के ब्लड शिविर प्रभारी राजीव कुकरेजा व नीरज खोसला ने बताया कि गर्मी के बढ़ते प्रकोप के चलते लगातार ब्लड बैंक फाजिल्का में ए-पाजिटिव ग्रुप की शार्टेज चल रही थी और इमरजेंसी रक्तदान करवाया जा रहा था, लेकिन 2 दिन पहले ओ-पाजिटिव, एबी-पाजिटिव, ओ-नेगटिव ब्लड का स्टाक भी बिल्कुल खत्म हो गया। एक ग्रुप बी-पाजिटिव ही ब्लड बैंक में था और स्टाक भी लगभग 90 यूनिट्स रह गया, जिसके चलते जिस ग्रुप की शार्टेज थी उस ग्रुप का रक्तदान करवाया गया। संस्था के सदस्य नीलम सचदेवा, विकास झींझा, गिरधारी सिलग ने बताया कि यह कैंप स्व. राकेश काठपाल की याद में समर्पित लगाया गया, जिसमें परिवार के सदस्य स्वीटा काठपाल, निशांत काठपाल, राजीव क्ककड़, पलवी कक्कड़, विनोद काठपाल, नीरज काठपाल ने सभी रक्तदानियों का आभार प्रगट किया। संस्था के सदस्यों ने बताया कि फाजिल्का ब्लड बैंक द्वारा बिना रिप्लेसमेंट रक्त उपलब्ध करवाया जाता है। इसलिए संस्था का यही प्रयास रहता है कि ब्लड बैंक के स्टाक को मैनटेन रखा जाए।

इस मौके युथ हेल्पर संस्था द्वारा अपनी संस्था के स्थापना दिवस पर 5 सदस्यों ने प्रधान नरेश कुमार की अगुवाई में रक्तदान किया। इस मौके चार महिलाएं भी रक्तदान के लिए आगे आई। इस दौरान ब्लड बैंक की टीम सदस्य डा. सांची, बरोड्रिक जेम्स रंजू गिरधर, आशा डोडा, रजनीश चलाना, राज सिंह व रंजीत सिंह द्वारा रक्त संग्रहित किया गया। संस्था का आगामी रक्तदान शिविर एक अगस्त को जलालाबाद में गुरुद्वारा सिंह सभा में लगेगा। इस मौके अनिल छाबड़ा, लखबीर सिंह, अमित मनचंदा, दानिश खुराना, राघव नागपाल, राघव अरोड़ा, जसवंत प्रजापति, माणिक डोडा व अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी