चार साल से अधर में लटका 18 महीने में पूरा होने वाला काम

निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश से मुलाकात कर उन्हें शहर की समस्याओं से अवगत कराया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:40 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:40 PM (IST)
चार साल से अधर में लटका 18 महीने में पूरा होने वाला काम
चार साल से अधर में लटका 18 महीने में पूरा होने वाला काम

जागरण संवाददाता, अबोहर : जिला भाजपा प्रधान धनपत सियाग के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने एडीसी कम नगर निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश से मुलाकात कर उन्हें शहर की समस्याओं से अवगत कराया। शिष्टमंडल ने उन्हें बताया कि अबोहर में पिछले चार सालों से अमृत योजना के तहत होने वाले विकास कार्य अधर में लटके हुए हैं, जबकि इन कार्यो को पूरा करने का समय 18 महीने का था। धनपत सियाग ने बताया कि अकाली-भाजपा सरकार के दौरान अबोहर में विकास कार्यो के लिए मोदी सरकार ने 160 करोड़ रुपये मंजूर किए थे और 18 माह में कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें सड़कों का निर्माण, नई सीवरेज व वाटर व‌र्क्स की पाइपें डालना मुख्य रूप से शामिल था। चार साल बीत जाने के बावजूद न तो ढंग से सीवरेज डाला गया है और न ही सड़क निर्माण कार्य पूरे हुए हैं। अधूरे पड़े कार्यो के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इन सड़कों पर केवल डाले गए हैं पत्थर भाजपा नेताओं ने कहा कि ठेकेदारों द्वारा कई सड़कों पर केवल पत्थर डालकर छोड़ दिया गया है। इन पर लुक व बजरी नहीं डाली गई है, जिस कारण बरसात के समय यहां पानी खड़ा हो जाता है। जैसे ठाकर आबादी, पुरानी फाजिल्का रोड, गली नं. 15, सरकूलर रोड, सुभाष नगर, श्मशान भूमि वाली रोड, अबोहर क्लब वाली रोड शहर की मुख्य सड़कें हैं, जिनका निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है।

-----

बस स्टैंड में दुकानों की नहीं करवाई बोली भाजपा नेताओं ने बताया कि बस स्टैंड में दुकानों की करीब तीन साल से बोली नहीं करवाई गई है। इन दुकानों को अपने चहेतों को बिना बोली के ही दिया गया, जिससे नगर निगम को लाखों रुपये का नुक्सान हुआ। इसके अलावा हड्डारोड़ी की भी पिछले काफी समय से बोली नहीं हुई, हड्डा रोडी की भी बोली करवाए जाए। इससे नगर निगम को भी आमदनी होगी और शहर के आर्थिक हालात सुधरेंगे। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री टीटू छाबड़ा, मंडल प्रधान अशोक छाबड़ा, दलजीत तिन्ना, मंडल महामंत्री गौरव टक्कर भी मौजूद थे। भाजपा पार्षद बताएं क्यों नहीं करवाई गई बोली: तिन्ना यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अतिदरपाल तिन्ना ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है मौजूदा भाजपा जिलाध्यक्ष धनपत सियाग ही अपनी पार्टी के पार्षदों के कार्य से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्षद बताएं कि आखिर तीन साल तक बस स्टैंड की दुकानों की बोली क्यो नहीं हुई, भाजपा के सभी पार्षद तीन वर्ष तक चुप क्यों रहे? तिन्ना ने कहा कि करीब दस साल नगर परिषद में अकाली- भाजपा बोर्ड का ही शासन रहा है। इस दौरान उनके चहेतों ने मात्र अपनी जेब भरने पर ही ध्यान दिया है शहर के विकास के बारे में सोचा तक नहीं, इन्हीं कारणों के रहते शहर नर्क की स्थिति में पहुंच गया था।

chat bot
आपका साथी