साढ़े चार साल में 1785 तस्कर किए गए गिरफ्तार

पंजाब सरकार की ओर से चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस की ओर से साढ़े चार साल में 1785 नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं जबकि पड़ोसी राज्यों से तस्करी रोकने संबंधी भी अहम कदम उठाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:15 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:15 PM (IST)
साढ़े चार साल में 1785 तस्कर किए गए गिरफ्तार
साढ़े चार साल में 1785 तस्कर किए गए गिरफ्तार

संवाद सूत्र, फाजिल्का : पंजाब सरकार की ओर से चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस की ओर से साढ़े चार साल में 1785 नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि पड़ोसी राज्यों से तस्करी रोकने संबंधी भी अहम कदम उठाए जा रहे हैं।

एसएसपी दीपक हिलोरी ने बताया कि पिछले साढ़े चार साल में नशा तस्करी के अलग-अलग 1294 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों से साढ़े चार सालों में 100 किलो 510 ग्राम हेरोइन, , 76 किलो 619 ग्राम अफीम, 8677 किलो 140 ग्राम भुक्की, 37 किलो 290 ग्राम गांजा, एक किलो 477 ग्राम नशीला पाउडर, 10 लीटर नशीला घोल, 194 बोतल अवैध शराब, 205 नशे के इंजेक्शन और 1605298 नशीली गोलियां बरामद की जा चुकी हैं। इसके अलावा 16 लाख पांच हजार 697 रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के आदेशों अनुसार ड्रग वीक के तहत भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

---

पड़ौसी राज्यों से आ रहे वाहनों की हो रही चैकिग

एसएसपी दीपक हिलोरी ने बताया कि नशों की सप्लाई चेन तोड़ने व तस्करी रोकने के लिए पड़ोसी प्रांतों से आते रास्तों पर विशेष नाकाबंदी करके दो पहिया वाहनों, बसें, ट्रकों, जीपें व कारों की निरंतर चैकिग की जा रही है। नशा तस्करी की घटनाएं रोकने के लिए टीमों द्वारा लोगों को जागरूक किया जाता है। इसके इलावा पड़ोसी प्रांतों के पुलिस अधिकारियों के साथ नशों व नशा तस्करों बारे जानकारी सांझी करने के साथ-साथ वहां रहते नशा तस्करों के खिलाफ सांझे आपरेशन चलाने के लिए कार्रवाई शुरू की जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी