बाबा आशा देवा की याद में लगाए शिविर में 175 लोगों ने किया रक्तदान

श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी फाजिल्का व बाबा खेत्रपाल सेवादार की अगुआई में कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 04:55 PM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 04:55 PM (IST)
बाबा आशा देवा की याद में लगाए शिविर में 175 लोगों ने किया रक्तदान
बाबा आशा देवा की याद में लगाए शिविर में 175 लोगों ने किया रक्तदान

संवाद सूत्र, फाजिल्का : श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी फाजिल्का व बाबा खेत्रपाल सेवादार सोसायटी फाजिल्का ने सुजावलपुर धाम वाले बाबा आशा देवा की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन सिविल अस्पताल फाजिल्का में किया गया। जिसमें फाजिल्का के युवाओं ने 175 यूनिट रक्तदान किया। इस मौके बाबा खेत्रपाल सोसायटी के प्रधान रोशन खुराना, सचिव राकेश सचदेवा, विक्की दहूजा, अजय खुराना, हैप्पी, साहिल बाघला, आशीष सचदेवा, संदीप नरूला, विजय मदान, रोहित सचदेवा, मदन लाल, सुभाष सेतिया, सोनू मिगलानी का विशेष सहयोग रहा।

संस्था के ब्लड शिविर प्रभारी राजीव कुकरेजा व नीरज खोसला ने बताया कि ब्लड बैंक में स्टाक 46 यूनिट का स्टाक रह गया था। जिसमें ओ-पाजिटिव, एबी-पाजीटिव बिल्कुल खत्म था। पिछले पांच दिन से लगातार ब्लड की डिमांड 25 से 30 यूनिट की आ रही थी और ओ-पाजिटिव ब्लड ग्रुप सबसे ज्यादा लागत हो रही थी। संस्था का प्रयास ब्लड बैंक फाजिल्का के स्टाक को बनाए रखना है, जिससे किसी जरूरतमंद को कोई परेशानी न आए। इस मौके सभी रक्तदानियों को मैडल व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने युवाओं से इसी तरह सहयोग करते रहने की अपील की। इस मौके ब्लड बैंक की टीम सदस्य बरोड्रिक जेम्स, रंजू गिरधर, आशा डोडा, रितु, राज सिंह द्वारा रक्त संग्रहित किया गया। आयोजन में नीलम सचदेवा, विकास झींझा, अनिल छाबड़ा, अंकुश ग्रोवर, राघव नागपाल, जसवंत प्रजापति, माणिक डोडा, नेहा ग्रोवर, अनुराग बाघला, अमित ग्रोवर, सतविदर खुराना ने सहयोग किया। संस्था का आगामी रक्तदान कैंप पांच सितंबर को सिविल अस्पताल फाजिल्का में लगेगा।

chat bot
आपका साथी