कैंप में 160 ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

बीकानेर रोड स्थित सेठ श्री गरीब चंद धर्मशाला में श्री महासर माता भक्त मंडल की ओर से रविवार को कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया जिसमें 160 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 10:11 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 10:11 PM (IST)
कैंप में 160 ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
कैंप में 160 ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

संवाद सूत्र, फाजिल्का : बीकानेर रोड स्थित सेठ श्री गरीब चंद धर्मशाला में श्री महासर माता भक्त मंडल की ओर से रविवार को कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया, जिसमें 160 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। सभा के अध्यक्ष नरिदर अग्रवाल, प्रेस सचिव निशांत अग्रवाल, महा सचिव अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष सतीश सिगला ने कहा कि उक्त कैंप कोरोना महामारी को लेकर जारी हिदायतों के अनुसार सुबह साढ़े नौ से दो बजे तक लगाया गया, जिसमें 45वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

इसके अलावा सरकारी विभागों में कार्यरत अध्यापकों, अन्य कर्मचारियों जिनकी उम्र 45 से कम थी उनको भी फ्रंट लाइन वर्कर के तौर पर सरकार की हिदायत पर इस कैंप में टीकाकरण किया गया। इस मौके मंडल सदस्यों ने आसपास के लोगों को इस टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया। इस मोके स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा डा. रंजना की देखरेख में उनके सहयोगी नर्सिंग आफिसर रणवीर कुमार, शिक्षा विभाग से संजीव कंबोज, करन कुमार द्वारा टीकाकरण किया गया। इस मौके संरक्षक हुक्म चंद शर्मा, अशोक कांसल, नरेश मित्तल, डा. राकेश गुप्ता, दुर्गा दत्त, मोनू शर्मा, कृष्णा सिगला, कुशल गुप्ता ने सहयोग किया।

बिना किसी डर के लगवाएंवैक्सीन : संदीप संवाद सहयोगी, अबोहर : नगर कांग्रेस व यूथ कांग्रेस की ओर से रविवार को महात्मा गांधी डीएवी स्कूल आर्य नगर व ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल नई आबादी में मुफ्त कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। सरकारी अस्पताल के सहयोग से कैंप में 432 लोगों को वैक्सीन के टीके लगाए गए। कैंप में कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ ने विशेष रूप से शिरकत की।

संदीप जाखड़ ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को बढ़ने से रोकने के लिए बढ़-चढ़कर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाएं। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से बिल्कुल मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। इसलिए लोग बिना किसी भय के वैक्सीन लगवाए। । कोरोना मरीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए है जिससे संपर्क कर मरीज जरुरत अनुसार सहायता प्राप्त कर सकता है। नगर कांग्रेस अध्यक्ष मोहनलाल ठठई ने बताया कि सिविल अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ व कोविड नोडल अधिकारी डॉ पुलकित ठठई, हेल्थ सुपरवाइजर भरत सेठी की देखरेख में कैंप में 45 वर्ष से से अधिक की आयु के करीब 432 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी