चेक पर हस्ताक्षर करवा दादा के खाते से निकलाए 16 लाख

जिले के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने अपने भतीजों पर दादा-दादी को झांसे में रखकर उनके हस्ताक्षर करवाकर ज्वाइंट खाते से 16 लाख रूपये ट्रांसफर करने के आरोप लगाए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:09 PM (IST)
चेक पर हस्ताक्षर करवा दादा के खाते से निकलाए 16 लाख
चेक पर हस्ताक्षर करवा दादा के खाते से निकलाए 16 लाख

संवाद सूत्र, फाजिल्का : जिले के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने अपने भतीजों पर दादा-दादी को झांसे में रखकर उनके हस्ताक्षर करवाकर ज्वाइंट खाते से 16 लाख रूपये ट्रांसफर करने के आरोप लगाए हैं। थाना सदर पुलिस को दी शिकायत में सुभाष चंद्र ने बताया कि वह और रमेश दोनों भाई हैं। उनकी माता लछमी बाई उनके साथ रहती थी, जबकि पिता राम चंद दूसरे भाई रमेश के पास रहते थे। साल 2017 में माता-पिता के देहांत के बाद पंचायती तौर पर उन्होंने वितरण को लेकर राजीनामा कर लिया। लेकिन जब वह अपने माता-पिता के ज्वाइंट अकाउंट को बंद करवाने के लिए बैंक गया और पिछली स्टेटमेंट निकलवाई, तो उसे पता चला कि उसके पिता के बैंक खाते 16 लाख रूपये निकलवाए गए हैं। उसने आरोप लगाया कि जब उसका पिता उसके भाई के पास रहता था तो उसके भाई के दोनों बेटों पवन व दीपक ने उसके पिता के कुछ चेक व दस्तावेज पर हस्ताक्षर करवा लिए, जबकि दो चेक पर उसके पिता के जैसे ही हस्ताक्षर करके बैंक में लगाए और तीन चेकों के जरिए 16 लाख रूपये बैंक से निकलवा अपने खातों में ट्रांसफर किए।

जांच अधिकारी एएसआइ लखविद्र सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। रात को दोस्त से मिलने गया युवक, सुबह सड़क पर मिला शव संवाद सहयोगी, जीरा (फिरोजपुर) : ब्लाक जीरा के गांव मंसूरवाल कलां से रटौल रोही को जाती सड़क के किनारे शुक्रवार को युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान लखविदर सिंह निवासी तलवंडी भाई के रूप में हुई है। लखविंदर के चाचा हरदीप सिंह ने बताया कि उसका भतीजा वीरवार रात किसी दोस्त से मिलने के लिए घर से चला गया था, उन्होंने सोचा कि वह किसी दोस्त के साथ गया होगा, लेकिन बह पता लगा कि लखविंदर का शव राटौल रोही से मनसूरवाल कलां को जाती सड़क पर पड़ा है। मृतक लखविदर अपने पीछे पीछे दो बच्चे, पत्नी और मां को छोड़ गया। जीरा सदर पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा।

chat bot
आपका साथी