कैंप में 150 मरीजों ने करवाई हड्डियों की जांच

श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश दिवस को समर्पित गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा में शनिवार को घुटने बदलने व हड्डी रोग का निश्शुल्क मेडिकल चैकअप कैंप लगाया गया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 09:41 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 09:41 PM (IST)
कैंप में 150 मरीजों ने करवाई हड्डियों की जांच
कैंप में 150 मरीजों ने करवाई हड्डियों की जांच

संवाद सूत्र, फाजिल्का : श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश दिवस को समर्पित गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा में शनिवार को घुटने बदलने व हड्डी रोग का निश्शुल्क मेडिकल चैकअप कैंप लगाया गया, जिसमें लुधियाना के सीएमसी अस्पताल में अपनी सेवाएं देने वाले श्री मुक्तसर साहिब के डा. इशान भठेजा विशेष तौर पर पहुंचे। कैंप की शुरुआत अरदास करने के बाद की गई।

कैंप में डा. इशान भठेजा व उनके साथ आई टीम ने 150 से अधिक मरीजों का चेकअप किया। कैंप में 100 से अधिक मरीजों का विटामिन डी के टीके, एक्सरे व लेबोरेटरी टेस्ट निशुल्क किए गाए, जबकि दवाईयां करीब सभी मरीजों का निशुल्क दी गई। इस मौके आकाश भठेजा, मनप्रीत कौर, सुखदीप कौर, मनजोत सिंह, गुरजंट सिंह, कंवलजीत कौर, संदीप कौर, गुरलाल सिंह, शिवम कुक्कड़, मेडिकल स्टाफ के अलावा गुरुद्वारा कमेटी से भाई दविन्द्र सिंह, डा. बलवीर सिंह, भाई कंवलजीत सिंह, जरनैल सिंह तनेजा ने सेवा निभाई।

सरकारी अस्पताल में भेंट किए आरओ वाटर कूलर संस, अबोहर : सुरेंद्र जाखड़ इफ्को ट्रस्ट ने शनावार को सरकारी अस्पताल में आरओ वाटर कूलरों की जरूरत को देखते हुए आरओ सहित दो वाटर कूलर अस्पताल को भेंट किए। इस मौके पर विशेष तौर से ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी जयवीर जाखड़, नगर कांग्रेस प्रधान मोहन लाल ठठई व विपन शर्मा, जगदीश कुमार, विक्की शर्मा भी मौजूद थे।

अस्पताल के एसएमओ डा. गगनदीप सिंह ने जाखड़ का आभार जताते हुए कहा कि मरीजों को शुद्ध व शीतल जल न मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ता था ओर ट्रस्ट ने अस्पताल की जरूरत को देखते हुए यह आरओ भेंट कर बेहद पुण्य का कार्य किया है।गौरतलब है कि ट्रस्ट द्वारा कोरोना काल मे भी अस्पताल को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए गए थे। इस मौके पर अस्पताल के डाक्टर साहब राम, डा. पुल्कित ठठई, चीफ फार्मासिस्ट प्रवीण ग्रोवर, नरैणा राम व अन्य स्टाफ मौजूद था।

chat bot
आपका साथी