फाजिलका में कोरोना से 15 व फिरोजपुर में सात की मौत हो गई

सोमवार को कोरोना से फाजिल्का में 15 तथा फिरोजपुर जिले मं मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 10:33 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 10:33 PM (IST)
फाजिलका में कोरोना से 15 व फिरोजपुर में सात की मौत हो गई
फाजिलका में कोरोना से 15 व फिरोजपुर में सात की मौत हो गई

संवाद सूत्र, फाजिल्का फिरोजपुर : सोमवार को कोरोना से फाजिल्का में 15 तथा फिरोजपुर जिले में सात लोगों की मौत हो गई। सभी शवों का सेहत विभाग की टीम नें अंतिम संस्कार करवा दिया।

फाजिल्का में शनिवार को 20 लोगों और रविवार को 19 लोगों की मौत हुई। वहीं सोमवार को भी जिले में कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई है। हालांकि राहत की बात यह है कि 512 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जबकि 394 नए केस सामने आए हैं। फाजिल्का जिले में अब तक संक्रमित मामलों की संख्या 14773 है, जबकि इनमें से 10056 लोग कोरोना को हराकर तंदरूस्त हो चुके हैं। जबकि जिले में 4413 मामले एक्टिव हैं। इसके अलावा सोमवार को 394 नए मामले सामने आए हैं और 15 लोगों की मौत भी हुई है। इनमें से फाजिल्का में 9, अबोहर तहसील में 5 व जलालाबाद में एक की कोरोना से मौत हुई है। जबकि मौतों का आंकड़ा 310 तक पहुंच गया है।

अबोहर में कोरोना से 28 वर्षीय युवक की मौत

संवाद सहयेागी, अबोहर : अबोहर में कोरोना से मौतों का आंकडा लगातार बढ़ रहा है। बुजुर्गों के साथ साथ कम आयु के लोगों के लिए कोरोना जानलेवा साबित हो रहा है। लोगों की लापरवाही ही लोगों पर भारी पड़ती नजर आ रही है। सोमवार को भी तीन लोगों को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इन मृतकों में एक 28 वर्षीय युवक भी शामिल है जो कि गुजरात के एक बैंक में कार्यरत था और कोरोना पाजिटिव होने पर यहां रह रहा था कि आज उसकी इमरजेंसी में लाते ही मौत हो गई। तीनों मृतकों का नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्यो ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग से अंतिम संस्कार करवाया।

chat bot
आपका साथी