बीएसएफ के 14 जवानों ने दी कोरोना को मात, एक्टिव केस 12

जिला फाजिल्का में बुधवार को बीएसएफ के 14 जवानों ने कोरोना पर जीत हासिल की है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:24 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:24 PM (IST)
बीएसएफ के 14 जवानों ने दी कोरोना को मात, एक्टिव केस 12
बीएसएफ के 14 जवानों ने दी कोरोना को मात, एक्टिव केस 12

संवाद सूत्र, फाजिल्का, : जिला फाजिल्का में बुधवार को बीएसएफ के 14 जवानों ने कोरोना पर जीत हासिल की है, जिससे अब जिले में एक्टिव केस 12 रह गए हैं।

सिविल सर्जन डॉ. सीएम कटारिया ने बताया कि जिले के साथ संबंधी यह जवान बीएसएफ जालंधर अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 104 है, 92 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 12 केस एक्टिव हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक 10330 लोगों के कोरोना टैस्ट किए गए हैं, जिनमें से 9970 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि 180 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किसी व्यक्ति को बुखार, खांसी, जुखाम, गला खराब या सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर या नजदीक की स्वास्थ्य संस्था के साथ संपर्क करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी