थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए 135 युवाओं ने किया रक्तदान

श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी की ओर से रविवार को थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों को समर्पित ब्लड बैंक में रक्तदान कैंप लगाया गया था जिसमें युवाओं ने पहुंचकर 135 यूनिट रक्तदान किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:01 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 06:01 PM (IST)
थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए 135 युवाओं ने किया रक्तदान
थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए 135 युवाओं ने किया रक्तदान

संवाद सूत्र, फाजिल्का : श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी की ओर से रविवार को थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों को समर्पित ब्लड बैंक में रक्तदान कैंप लगाया गया था, जिसमें युवाओं ने पहुंचकर 135 यूनिट रक्तदान किया। इस दौरान कोरोना महामारी की हिदायतों का विशेष तौर पर पालन किया गया और मास्क पहनकर ना आने वालों को मौके पर ही मास्क मुहैया करवाए गए।

संस्था के ब्लड शिविर प्रभारी राजीव कुकरेजा ने बताया कि उक्त कैंप नीरज खोसला की अगुवाई में लगाया गया, जोकि संस्था के सदस्य विक्रम धूड़िया की माता सुनीता धूड़िया की प्रथम पुण्यतिथि को समर्पित भी था। संस्था की ओर से फाजिल्का जिले के करीब 37 थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों को गोद लिया गया है, जिनके लिए हर माह कैंप आयोजित किया जाता है। हर साल इन बच्चों को समर्पित मेगा कैंप का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते साधारण कैंप का आयोजन सिविल अस्पताल में किया गया था। उन्होंने बताया कि सुबह ब्लड बैंक में ओ पाजिटिव ग्रुप बिल्कुल खत्म था, जबकि ब्लड बैंक में स्टाक भी 67 यूनिट था, जिसके चलते कैंप में सबसे ज्यादा ओ पाजिटिव का ही रक्तदान करवाया गया। इस मौके ब्लड बैंक की टीम सदस्य ब्रोड्रिक जेम्स, रंजू गिरधर, आशा डोडा, रजनीश चलाना, राज सिंह, रंजीत सिंह, अर्शदीप सिंह व रीतू द्वारा रक्त संग्रहित किया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद थैलेसिमिया से पीड़ित बच्चों ने उन सभी रक्तदाताओं का आभार प्रगट किया। इस मौके विकास झींझा, जसवंत प्रजापति, गिरधारी सिलग, सौरव, अंकुश ग्रोवर, अमित मनचंदा, सन्नी डांग, नीरज ठकराल, विशाल वर्मा, दिनेश खुराना, राघव अरोड़ा, सुरेश रेवाड़िया, बलराम, मानिक डोडा, अनील छाबड़ा, पूनम आदि ने आए हुए रक्तदानियों को मैडल एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। संस्था का आगामी कैंप 16 मई को लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी