120 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

कोविड-19 के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार की ओर से चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत भी अपना पूर्ण सहयोग कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 09:57 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 09:57 PM (IST)
120 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
120 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

संस, अबोहर : कोविड-19 के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार की ओर से चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत भी अपना पूर्ण सहयोग कर रही है। सुभाष नगर स्थित नामचर्चा घर में वीरवार को सरकारी अस्पताल अबोहर के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप लगवाया गया, जिसमें 120 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इस दौरान ब्लाक प्रमुख गुरचरण सिंह ने पहली डोज लगवाई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के एएनएम सुनीता रानी, आशा वर्कर किरण, कविता, स्टाफ नर्स कंचन स्टाफ मेंबर राजन कंबोज का सहयोग रहा। इस मौके पर डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु सेवादार कृष्ण लाल, दुली चंद, गुरसेवक, आशा चुघ, निर्मला, राज सचदेवा, रामप्रताप, जोगिदर बजाज आदि उपस्थित थे।

निश्शुल्क वैक्सीनेशन कैंप कल संस, अबोहर : समाजसेवी संस्था सेवा भारती की ओर से कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन शनिवार को सुबह नौ से दो बजे तक गली नंबर छह स्थित पटेल पार्क के निकट श्रीमती प्रसन्नी देवी धर्मशाला में किया जा रहा है। संस्था के पदाधिकारी सतपाल गिल्होत्रा ने सभी लोगों से इस कैंप में पहुंचकर अधिक से अधिक कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है।

कैंप में 100 लोगों ने करवाया टीकाकरण संवाद सूत्र, फाजिल्का : महिला कांग्रेस कमेटी ब्लाक फाजिल्का की अध्यक्ष डा. जयंती ग्रोवर के नेतृत्व में वीरवार को कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन आदर्श नगर स्थित संत निहाल सिंह कुटिया में श्री अवधूत गणेश आश्रम के सहयोग से किया गया। इस मौके वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट सुभाष कटारिया, नप अध्यक्ष एडवोकेट सुरेंद्र सचदेवा, आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र सचदेवा ने विशेष तौर पर भाग लिया।

इस मौके डा. ग्रोवर ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि इससे बचने की जरूरत है और बचाव सिर्फ कोरोना संबंधी हिदायतों के पालन से ही हो सकता है। इस मौके कैंप की व्यवस्था बनाने में श्री अवधूत गणेश आश्रम के अध्यक्ष राकेश सचदेवा, चेयरमैन एडवोकेट सुभाष कटारिया, को-चेयरमैन एलडी शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश सचदेवा काका, अंकित कटारिया, शाम लाल गांधी, गिरीश सचदेवा, बंटी सचदेवा, सुमन सचदेवा, पवन बब्बर, अमृत पाल सिंह, डा. अजय ग्रोवर आदि ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। डा. जयंती ने बताया कि कैंप में करीब 100 लोगों को कोरोना वैक्सीन के इंजेक्शन लगाए गए जबकि रजिस्ट्रेशन इससे कहीं अधिक लोगों की हुई थी, अन्यों को आगामी दिनों में वैक्सीन लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी