उसमानखेड़ा पंचायत को दिया 11.77 लाख रुपये का चेक

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार जाखड़ के निर्देश पर अबोहर कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ ने गांव उसमानखेड़ा में विकास कार्यो की शुरुआत करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 12:26 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 12:26 AM (IST)
उसमानखेड़ा पंचायत को दिया 11.77 लाख रुपये का चेक
उसमानखेड़ा पंचायत को दिया 11.77 लाख रुपये का चेक

जागरण संवाददाता, अबोहर : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार जाखड़ के निर्देश पर अबोहर कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ ने गांव उसमानखेड़ा में विकास कार्यो की शुरुआत करवाई। ग्राम पंचायत को पंजाब सरकार के जारी किए 11 लाख 77 हजार रुपये दिए। संदीप जाखड़ ने कहा कि टेलों पर पानी की समस्याओं को देखते हुए सरकार ने कुछ समय पूर्व ही क्षेत्र की विभिन्न नहरों को भी सीमेंटड बनाया है। गांव उस्मानखेड़ा में विकास कार्यो के लिए जो पंजाब सरकार ने राशि दी है उससे गांव के विकास में काफी सहायता मिलेगी। इस मौके पर हरबंस सरपंच उस्मान खेड़ा, बलदेव सिंह पूर्व सरपंच, मनजीत सिंह, दौलत सिंह, कालू राम, बंता सिंह, फतेह सिंह, संदीप, बलकार सिंह, रणजीत सिंह मेंबर, लखवीर सिंह मेंबर, जसविदर कौर मेंबर, सुखमिदर कौर मेंबर, गुरदीप सिंह मेंबर, मलकीत सिंह मेंबर,अमर जीत कौर मेंबर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी