कैंप में 110 ने लगवाई वैक्सीन

श्री राम संकीर्तन सभा मंदिर की ओर से शुक्रवार को सेहत विभाग के सहयोग से निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन सुबह 10 से दो बजे तक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 04:09 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 06:03 PM (IST)
कैंप में 110 ने लगवाई वैक्सीन
कैंप में 110 ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सूत्र, फाजिल्का : श्री राम संकीर्तन सभा मंदिर की ओर से शुक्रवार को सेहत विभाग के सहयोग से निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन सुबह 10 से दो बजे तक किया गया। इस दौरान सिविल अस्पताल के डाक्टरों ने 45 वर्ष से अधिक आयु के 110 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई। इस दौरान फाजिल्का के एसडीएम केशव गोयल व एसएमओ डा. सुधीर पाठक विशेष मेहमान के रूप में उपस्थित हुए और रिबन काटकर कैंप की शुरूआत की।

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष केवल कृष्ण कामरा व संरक्षक रमेश सेठी ने बताया कि साल 2020 में जब कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन लगाया गया था, तब मंदिर कमेटी द्वारा जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए लगभग दो महीने तक दो समय का खाना मुहैया करवाया गया था। उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल पर जहां कोरोना महामारी की हिदायतों का पूर्ण पालन किया गया। वहीं मंदिर के गेट पर सैनिटाइज मशीन लगाई गई। इस मौके एसडीएम केशव गोयल ने कहा कि कोरोना वैक्सीन का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। अब तक फाजिल्का जिले के विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा सेहत कर्मियों को यह टीका लगवा चुके हैं, जोकि पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि लोग बिना किसी डर व भय के कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं। वहीं एसएमओ डा. सुधीर पाठक ने कहा कि यह कोरोना वैक्सीन सभी सरकारी अस्पतालों, सेहत केंद्रों के अलावा पंजीकृत प्राइवेट अस्पतालों में लगाई जा रही है। लोग भीड़ से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन के लिए पहले रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं। आयोजन में मंदिर कमेटी के समूह सदस्यों के अलावा मार्शल जिम एंव एकेडमी के संचालक एडवोकेट संजीव मार्शल व उनकी टीम द्वारा सहयोग किया गया।

chat bot
आपका साथी