डबवालाकलां की टीम ने दो दिन में लिए एक हजार लोगों के सैंपल

कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है जन जागरूकता और जिला स्तर पर जांच की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 04:21 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 04:21 PM (IST)
डबवालाकलां की टीम ने दो दिन में लिए एक हजार लोगों के सैंपल
डबवालाकलां की टीम ने दो दिन में लिए एक हजार लोगों के सैंपल

संवाद सूत्र, फाजिल्का : कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, जन जागरूकता और जिला स्तर पर सैंपलिंग को लेकर चल रहे प्रयासों का प्रभाव है कि ग्रामीण इलाकों के लोग कोविड टेस्ट के लिए सैंपल देने के लिए घरों से बाहर आने शुरू हो गए हैं, जोकि अच्छा संकेत है।

डिप्टी कमिश्नर हरीश नायर के नेतृत्व में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त प्रयासों से ग्रामीण इलाकों के लोगों को सैंपल देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जिससे बीमारी के फैलाव को रोका जा सके। इसी का प्रभाव देखने को मिल रहा है कि डबवालाकलां सीएचसी की टीमों ने दो दिनों के अंदर 1000 से अधिक सैंपल लिए हैं, जिसमें लोगों की तरफ से पूरा सहयोग दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने दो दिनों में सलेमशाह, करनीखेड़ा, अरनीवाला, डबवाला कलां, लालोवाली, चुवाड़ियांवाली, कोड़ियांवाली, आलमशाह, मौजम, मुहार जमशेर आदि गांवों में बाकायदा टीमें तैनात करके हैल्थ वर्कर और आशा वर्करों के द्वारा मुनादी करवाकर लोगों को सैंपल देने के लिए प्रेरित किया। जिसमें ग्राम पंचायतों ने भी इसमें पूरा सहयोग दिया। एसएमओ डा. पंकज चौहान ने बताया कि ग्रामीण इलाके के लोग संकोच सैंपल देने के लिए आगे नहीं आते थे परन्तु अब उन को समझाया गया कि समय पर हुई सैंपलिग के साथ उनको बचाया जा सकता है, और अस्पताल जाने की नौबत नहीं आती है। हल्के लक्षण या बुखार आने पर ही सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आने से समय पर हुए इलाज के साथ घर रह कर भी ठीक हो सकते हैं। जिससे आम जनता को समझाया और इस कारण अब लोग सैंपल देने के लिए तैयार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कि हर एक सैंपलिंग टीम में स्टाफ नर्स, सीएचओ, हेल्थ वर्कर और आशा वर्कर काम कर रहे हैं। बीईई दिवेश कुमार ने बताया कि लोग सैंपलिग को लेकर जागरूक हो रहे हैं और खुद को लक्षण आने पर स्थानीय स्तर पर काम कर रहे हैल्थ विभाग के स्टाफ के साथ संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोज जिन गांवों की सैंपलिग हो रही है उनमें आसपास के गांवों के लोग भी सैंपलिग के लिए आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि सैंपल की रिपोर्ट आने तक खुद को एकांतवास में रखा जाए जिससे बाकी लोग संक्रमित न हो जाएं।

chat bot
आपका साथी