शत प्रतिशत रहा सर्वहितकारी विद्या मंदिर का परिणाम

सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में लाला सरनदास बूटाराम अग्रवाल सर्वहितकारी विद्या मंदिर के होनहारों का प्रदर्शन शानदार रहा है। प्रिसिपल मधु शर्मा ने बताया कि कुल 143 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिनमें 41 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 04:45 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:12 PM (IST)
शत प्रतिशत रहा सर्वहितकारी विद्या मंदिर का परिणाम
शत प्रतिशत रहा सर्वहितकारी विद्या मंदिर का परिणाम

संवाद सूत्र, फाजिल्का : सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में लाला सरनदास बूटाराम अग्रवाल सर्वहितकारी विद्या मंदिर के होनहारों का प्रदर्शन शानदार रहा है। प्रिसिपल मधु शर्मा ने बताया कि कुल 143 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें 41 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैं।

मेडिकल स्ट्रीम में अनमोल ने 97.8 फीसद अंकों के साथ पहला, मंशा ने 96.6 अंक के साथ दूसरा, अनन्या व पलक ने 95.6 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं सुगम धूडि़या 95.2 फीसद, वरदान 94.8 फीसद वेदांश सेतिया ने 90.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसी तरह नान मेडिकल में दिव्यम ने 97.2 प्रतिशत अंक के साथ पहला, गीतिका ने 96.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ कृष्णा सिगला ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं कामर्स स्ट्रीम में कशिश ने 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ पहला, स्नेहा ने 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा, सुविधि ने 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इस स्ट्रीम में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों में अंजलि 95.6, लगन सोमानी 95.2, शारवी धमीजा 95.2, रूहानी 95 प्रतिशत, दिव्यांशी 94.6, निखिल सेतिया 94.2, आरजू नैन 93.8, तमन्ना 93.8, गुनगुन 93.6, रिजूल 92.4, प्रबलजोत कौर 91.8, कार्तिक 91.6, मनु ने 90.8 अंक हासिल किए। इंटर आ‌र्ट्स में रिया ने 96.8 प्रतिशत, ईशा ने 95.8 प्रतिशत, अंकिता ने 95.4 प्रतिशत अंक हासिल कर क्रमश पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं इस स्ट्रीम में 90 प्रतिशत व उससे अधिक अंक पूनम सेतिया 93.8 प्रतिशत, आर्यन चुघ 93.6, आस्था 92.6, सिद्धार्थ सेन 92.2, कशिश 91.6, सुशील कुमार ने 90.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। आ‌र्ट्स स्ट्रीम में रीतिका ने 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ पहला, जान्हवी ने 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा, आर्ची ने 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वालों में खुशी 92.6 प्रतिशत, प्रतीक धवन 92.4 व अरप्रीत सिंह ने 91.4 प्रतिशत अंक हासिल किए।

chat bot
आपका साथी