लायंस क्लब विशाल ने लगाया कैंप, 100 लोगों ने लगवाया कोरोना टीका

फाजिल्का में कोरोना महामारी का कहर एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड का टीका लगवाने की अपील की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 05:35 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 05:35 PM (IST)
लायंस क्लब विशाल ने लगाया कैंप, 100 लोगों ने लगवाया कोरोना टीका
लायंस क्लब विशाल ने लगाया कैंप, 100 लोगों ने लगवाया कोरोना टीका

संवाद सूत्र, फाजिल्का : फाजिल्का में कोरोना महामारी का कहर एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड का टीका लगवाने की अपील की जा रही है। इसके तहत लायंस क्लब फाजिल्का विशाल द्वारा दुख निवारण श्री बाला जी धाम फाजिल्का में कोविड बचाव टीकाकरण कैंप का आयोजन क्लब प्रधान नरेश जुनेजा व प्रोजेक्ट चेयरमैन डा. नवदीप जसूजा की अध्यक्षता में किया गया।

क्लब प्रधान नरेश जुनेजा ने बताया कि कोरोना महामारी की लड़ाई में अब कोविड वैक्सीन के रूप में हथियार तैयार कर लिया है। क्लब द्वारा कैंप लगाकर टीकाकरण को लेकर एक प्रयास किया गया। कैंप की शुरुआत फाजिल्का के सिविल सर्जन डा. हरजिद्र सिंह व डा. कविता सिंह द्वारा करवाई गई। इस मौके जहां सैनिटाइजर व फिजिकल डिस्टेंसिग का पूरा ध्यान रखा गया वहीं सभी लोगों को मास्क पहनकर आने की अपील की गई। इस दौरान कैंप में 100 लोगों की वैक्सीनेशन की गई। इस अवसर पर जोनल चेयरपर्सन विनोद सचदेवा, नरिदर सचदेवा, सचिव संजीव ग्रोवर, कैशियर आलोक कटारिया, पीआरओ अमरजीत, डा. मनोज नारंग, महेश बब्बर, मनु सेतिया, प्रदीप सेठी, अशोक वॉट्स, गोल्डी लूथरा, राकेश सेठी, सुखविदर शाह, ओपी सचदेवा, सुमित डोडा, रमनदीप व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी