फाजिल्का में कोरोना से 10 की मौत, 511 नए केस

जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वीरवार को जहां जिले में 511 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं वहीं जिले में कोरोना से 10 लोगों की मौत भी हुई है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:27 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:27 PM (IST)
फाजिल्का में कोरोना से 10 की मौत, 511 नए केस
फाजिल्का में कोरोना से 10 की मौत, 511 नए केस

संवाद सूत्र, फाजिल्का : जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वीरवार को जहां जिले में 511 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं, वहीं जिले में कोरोना से 10 लोगों की मौत भी हुई है, जिससे मौतों का आंकड़ा बढ़कर 247 तक पहुंच गया है, जबकि वीरवार को 222 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। जिले में कोरोना के अब तक कुल 13701 लोग पाजिटिव आए हैं और 8549 लोग सेहतमंद हो गए हैं। जिले अब कुल 4275 केस एक्टिव हो गए हैं और अब तक कुल 247 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

डीसी अरविंदपाल संधू ने बताया कि वीरवार को फाजिल्का में 61 वर्षीय पुरुष की की बठिडा, 70 वर्षीय पुरुष की बठिडा, 60 वर्षीय महिला की घर में, 72 वर्षीय महिला की फरीदकोट, 65 वर्षीय महिला की घर में व 70, 55 व 45 वर्षीय महिला की फरीदकोट में मौत हुई है, जबकि तहसील अबोहर की 82 वर्षीय महिला की बठिडा व 53 वर्षीय महिला की श्री गंगानगर में मौत हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप को घटाने के लिए हर व्यक्ति को सैंपलिग और वैक्सीनेशन करवानी जरूरी है। समय पर टेस्टिग करवाने साथ कोरोना वायरस के फैलाव का खतरा कम हो जाता है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को बुखार, खांसी, जुखाम आदि लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत अपना टैस्ट करवाना चाहिए और टेस्ट करवाने के बाद नतीजा आने तक अपने पारिवारिक सदस्यों से दूर रहना चाहिए, जिससे यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो कोरोना वायरस का फैलाव न हो सके।

अबोहर में कोरोना से दो महिलाओं की मौत संस, अबोहर : अबोहर में वीरवार को कोरोना से दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया। 53 वर्षीय ठाकर अबादी निवासी बिमला पत्नी साधू राम की सात मई को हालत बिगड़ने पर मई को श्रीगंगानगर में दाखिल करवाया गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा जैन नगरी निवासी 82 वर्षीय पुष्पा रानी पत्नी अमृत लाल अरोड़ा की पांच मई को कोरोना रापिोर्ट पाजिटिव पाई गई थी व उनका बठिडा के अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां वीरवार को उनकी मौत हो गई। दोनों कोरोना संक्रमित मृतक महिलाओं का अंतिम संस्कार नर सेवा नारायण समिति की मदद से हेल्थ विभाग के कर्मी की निगरानी में परिवारिक सदस्यों के सहयोग से किया गया।

chat bot
आपका साथी