युवा अग्रवाल सभा व महाराजा अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी ने करवाई भजन संध्या

लोहा नगरी मंडी गोबिदगढ़ में युवा अग्रवाल सभा व महाराजा अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी मंडी गोबिदगढ़ ने दशहरा पर्व के मौके पर भजन संध्या करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:19 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:19 PM (IST)
युवा अग्रवाल सभा व महाराजा अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी ने करवाई भजन संध्या
युवा अग्रवाल सभा व महाराजा अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी ने करवाई भजन संध्या

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : लोहा नगरी मंडी गोबिदगढ़ में युवा अग्रवाल सभा व महाराजा अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी मंडी गोबिदगढ़ ने दशहरा पर्व के मौके पर भजन संध्या करवाई। भजन संध्या की शुरुआत से पहले समारोह के मुख्य अतिथि उद्योगपति पंकज खेतान मीनाक्षी इंटरप्राइजिज वालों द्वारा पूजा अर्चना करवाकर ज्योति प्रज्वलित करवाई गई। इस मौके पर उनके साथ कुलदीप गर्ग भी विशेष तौर पर समारोह में शामिल हुए।

महाराजा अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी के प्रधान राज गोयल ने कहा कि देश में टैक्स दे रहे लोगों में अकेले अग्रवाल समाज के 26 फीसद लोगों द्वारा योगदान डाला जा रहा है। पूरे भारत वर्ष में दान दिए जाने वाली राशि में करीब 65 फीसद अग्रवाल समाज द्वारा दी जा रही है। देश की कुल चल रही गोशालाओं में से करीब 90 फीसद अग्रवाल समाज द्वारा चलाई जा रही हैं। इसी तरह देश के 50 हजार से ज्यादा मंदिरों को चलाने के लिए अग्रवाल समाज द्वारा योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सभा समाज के प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए तैयार है। मुख्य मेहमान पंकज जैन ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद करने के सभी को आगे आना चाहिए। इस मौके पर भजन गायिका तुलसी गोयल अबोहर वाले व गुलशन धीमान तथा मनीष बांसल अमलोह वाले द्वारा भगवान का गुणगान किया गया। इस अवसर पर सुरेश गुप्ता, महाराजा अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी के प्रधान राज गोयल, नारायण सिगला, विमल बांसल, यशपाल मित्तल, गौरव बांसल, युवा अग्रवाल सभा के चेयरमैन विनोद गोयल, प्रधान सज्जन गोयल, सुभाष गुप्ता, अजय गोयल, विनोद कुमार, सुमन गोयल, उमेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी