खड़े कैंटर से कैंटर टकराया, चालक की मौत

थाना सरहिद जीटी रोड पर दो कैंटरों की टक्कर में एक व्य ि थाना सरहिद जीटी रोड पर दो कैंटरों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुखविदर सिंह निवासी कोटला डडहेड़ी के तौर पर हुई है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:06 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:06 AM (IST)
खड़े कैंटर से कैंटर टकराया, चालक की मौत
खड़े कैंटर से कैंटर टकराया, चालक की मौत

संवाद सहयोगी, सरहिद

थाना सरहिद जीटी रोड पर दो कैंटरों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुखविदर सिंह निवासी कोटला डडहेड़ी के तौर पर हुई है। मृतक के मामा अवतार सिंह ने बताया कि सुखविदर सिंह कैंटर पर ड्राइवरी करता था। वह वीरवार की शाम मंडी गोबिदगढ़ से लोहा लोड कर डेरा बस्सी जा रहा था कि उसका सरहिद नजदीक खराब खड़े कैंटर के पीछे टक्कर होने से उसकी मौत हो गई। थाना सरहिद के एएसआइ जसविदर सिंह ने बताया कि कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। रंजिश के कारण मारपीट, आठ लोगों पर केस दर्ज

यहां तफज्जलपुरा की रविदास नगर गली नंबर नौ मे रहने वाले मोनू ने थाना अर्बन एस्टेट में मारपीअ की शिकायत दर्ज करवाई है। 28 जुलाई की रात करीब नौ बजे वह अपने घर आ रहा था तो उसके साथ मारपीट की गई। उसे छुड़वाने के लिए आए सूरज की भी पिटाई की गई। पुलिस ने सुंदर, लखविदर सिंह, सन्नी व मन्नी वासी रविदास नगर गली नबंर 10 तफज्जलपुरा के खिलाफ केस दर्ज किया है।

रुपये ने देने की रंजिश में मारपीट

इसी तरह ही थाना त्रिपड़ी टाउन में प्रोमिला रानी वासी गली नंबर आठ, एकता विहार कालोनी ने शिकायत दी है कि बीती 27 जुलाई को शाम सात बजे घर के बाहर गली में उसके साथ झगड़ा किया और मारपीट की। उसने फोन करके अपने पति को बुलाया तो आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट की। शिकायतकर्ता ने पिटाई का कारण बताया है कि उसके पुत्र ने आरोपितों के रुपये देने हैं, जिसके कारण झगड़ा हुआ। पुलिस ने विकास कुमार व उसकी पत्नी सपना वासी 40 गवालियां वाली गली बंडूगर पटियाला व विकास की बहन अमनबाला व जीजा लखवीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी