वाह पंजाब पुलिस! आम को जुर्माना और अपनों को छूट

दूसरों को नसीहत और खुद मियां फजीहत। यह कहावत पंजाब पुलिस विभाग पर स्टीक बैठ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 11:13 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 11:13 PM (IST)
वाह पंजाब पुलिस! आम को जुर्माना और अपनों को छूट
वाह पंजाब पुलिस! आम को जुर्माना और अपनों को छूट

नवीन राजपूत, राजिदर सिंह. अमृतसर

दूसरों को नसीहत और खुद मियां फजीहत। यह कहावत पंजाब पुलिस विभाग पर स्टीक बैठ रही है। कोरोना काल में जहां पुलिस लोगों को धड़ाधड़ चालान काट रही है, वहीं खुद मुलाजिम ही नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं। लॉकडाउन के चलते जहां जनता को खाने के लाले पड़े हैं, वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रत्येक चौक-चौराहे पर नाके लगाकर लोगों की जेब काटने पर लगी है। गुरु नगरी की जनता ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह, डीजीपी दिनकर गुप्ता और पुलिस कमिश्नर डॉ. सुखचैन सिंह गिल से गुहार लगाई है कि बेवजह किए जा रहे चालानों की रफ्तार कम की जाए।

'दैनिक जागरण' की टीम ने शनिवार को जब शहर का दौरा किया तो पंजाब पुलिस की पोल खुल गई। कई चौक-चाराहों पर पुलिस के जवान बिना मास्क के ही दिखाई दिए। यहीं नहीं सरकार का गाइडलाइन है कि दोपहिया वाहन पर केवल चालक ही होगा, लेकिन पंजाब पुलिस के जवान ही कई जगहों पर एक बाइक पर दो सवार दिखाई दिए। शारीरिक दूरी और बगैर मास्क के ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों से जब इस बाबत सवाल पूछे गए तो पहले तो वह तेवर दिखाने लगे, फिर इधर-उधर हो गए। पुलिस यहां कर रही गाइड लाइन का उल्लंघन

रंजीत एवेन्यू, कचहरी चौक, रियाल्टो चौक, रेलवे स्टेशन, पुतलीघर, छेहरटा चौक, फोरएस चौक, रामबाग, हाल बाजार, मजीठा रोड, राम तलाई चौक, सुल्तानविड रोड, तरनतारन रोड और लोहगढ़ चौक में कई नाके ऐसे थे जहां पुलिस मुलाजिम बिना मास्क के ड्यूटी देते नजर आए।

चुन्नी और रूमाल का भी कर रहे चालान

सेवाहि धर्म जन कल्याण मंडल के अध्यक्ष राम भवन गोस्वामी ने बताया कि चुन्नी और रूमाल से मुंह ढकने वाले लोगों के भी पुलिस चालान कर रही है, जोकि गलत है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुंह ढका होना जरूरी है। फिर चाहे वह मास्क हो या कपड़ा। पुलिस ने मोहकमपुरा में बीते एक सप्ताह में इस तरह के कई चालान काटे हैं। उनके पास कई शिकायतें भी पहुंची हैं। जबरदस्ती काटे जा रहे चालान अमृतसर बार एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य लवली शर्मा ने बताया कि कोर्ट में चालान भुगतने के लिए कई भुगतभोगी पहुंच रहे हैं। कुछ ऐसे लोग भी पहुंच रहे हैं, जिनका आरोप है कि मास्क लगाने के बावजूद उनके चालान काटे गए हैं। पिछले बीस दिन में काटे गए चालान कारण आम लोग पुलिस कर्मी

मास्क ना पहनना 1756 कोई नहीं

सार्वजनिक स्थल पर थूकना 230 कोई नहीं

डबल राइडिंग 2326 कोई नहीं सख्ती से होगी गाइडलाइन जारी: सीपी पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा। कानून प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक सामान है। चाहे वह पुलिस कर्मी है या आम जनता।

chat bot
आपका साथी