कंजक पूजन व नौ देवियों की पूजा करने से मिलती है सुख समृद्धि : भाटिया

श्री बावा लाल दयाल ट्रस्ट द्वारा सत्संग भवन एवं धर्मशाला गुरु नानक कालोनी में हवन करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:51 PM (IST)
कंजक पूजन व नौ देवियों की पूजा करने से मिलती है सुख समृद्धि : भाटिया
कंजक पूजन व नौ देवियों की पूजा करने से मिलती है सुख समृद्धि : भाटिया

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : श्री बावा लाल दयाल ट्रस्ट द्वारा सत्संग भवन एवं धर्मशाला गुरु नानक कालोनी में हवन करवाया गया। प्रधान दर्शन लाल भाटिया की अध्यक्षता में श्री दुर्गा अष्टमी पर श्री गणेश पूजन, नव ग्रह पूजन, कलश पूजन व माता दुर्गा का दुग्ध अभिषेक करने के उपरांत हवन करवाया गया। इस दौरान मौजूद यजमानों ने हवन में पूर्ण आहुति डाली। मुख्य यजमान मिली एवं अनिल भाटिया बंटी से मंदिर पुजारी पंडित बद्री प्रसाद ने विधिवत पूजा अर्चना करवाई। मां दुर्गा की आरती के बाद संगत में पूरी चने और हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। ट्रस्ट महासचिव नरिदर भाटिया ने कहा कि नवरात्र की सप्तमी से कन्या पूजन शुरू हो जाता है। सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन इन कन्याओं को नौ देवियों का रूप मानकर पूजा जाता है। कन्याओं के पैरों को धोया जाता है और उन्हें आदर-सत्कार के साथ भोजन कराया जाता है। ऐसा करने वाले भक्तों को माता सुख-समृद्धि का वरदान देती है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष विजय भारती, सुरिदर क्वात्रा, अनिल मेहता, प्रदीप भारती, सुभाष भारती, विजय क्वात्रा, राम जी दास कालड़ा, मोहिदर क्वात्रा, ऊषा क्वात्रा, पूनम भारती, निशा भाटिया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी