विश्व यूनिवर्सिटी में मनाया विश्व भोजन दिवस

श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनिवर्सिटी के फूड प्रोसेसिग विभाग द्वारा विश्व भोजन दिवस 2021 में मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:31 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:31 PM (IST)
विश्व यूनिवर्सिटी में मनाया विश्व भोजन दिवस
विश्व यूनिवर्सिटी में मनाया विश्व भोजन दिवस

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनिवर्सिटी के फूड प्रोसेसिग विभाग द्वारा विश्व भोजन दिवस 2021 में मनाया गया। जिसमें पोस्टर मेकिग, स्लोगन राइटिग और रंगोली मेकिग मुकाबले करवाए गए। समारोह का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा लगाए विभिन्न खानों के स्टाल रहे। इस वर्ष विश्व भोजन दिवस का विषय हमारे कार्य हमारे भविष्य है-बेहतर उत्पादन, बेहतर पोषण, बेहतर वातावरण और बेहतर जीवन था। तकरीबन 85 विद्यार्थियों ने विभिन्न मुकाबलों में हिस्सा लिया। विभागीय ईसीए इंचार्ज डा. नवनीत कौर ने विद्यार्थियों को विश्व भोजन दिवस मनाने के इतिहास और महत्ता के बारे में अवगत करवाया। डीन अकादमिक मामले डा. एसएस बिलिग ने शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रो. नवदीप कौर, डा. रुपिदरपाल सिंह नागरा, डा. नवनीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी